#3 डीन एम्ब्रोज बनाम एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना - नो मर्सी 2016
यह मैच नो मर्सी में हुआ था एक पीपीवी जो सिर्फ स्मैकडाउन लाइव के लिए था। इस इवेंट में हमें एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला। इस मैच में एजे स्टाइल्स की परफॉर्मेंस काफी लाजवाब थी लेकिन इसका अंत निराशाजनक था। आखिर में हमें एजे स्टाइल्स जॉन सीना पर कुछ चेयर शॉट लगाते हुए हैं जिसके बाद उन्होंने जीत दर्ज की। मैच का अंत काफी अच्छा होता अगर स्टाइल्स सीना को अपना फिनिशर लगाकर हराते।
Edited by Staff Editor