#2 डीन एम्ब्रोज बनाम सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस - बैटलग्राउंड 2016
यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। इस मैच के बिल्ड-अप के लिए 5 हफ्ते बचे थे, इसलिए सब कुछ सही चल रहा था। मैच को और दिलचस्प बनाने के लिए WWE ने इसमें एक और शर्त डाली कि मैच का विजेता चैंपियनशिप को अपने ब्रांड में लाएगा। हालांकि इस मैच की अनाउंसमेंट से पहले रोमन रेंस 30 दिनों के लिए सस्पेंड हो गए क्योंकि उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी तोड़ी थी। इससे मैच के बिल्ड-अप में किसी तरह का भी फर्क नहीं पड़ा। इस मैच को होने में 34 दिन बचे थे इसलिए रोमन इसके बिल्ड-अप का हिस्सा नहीं बन पाए और एंब्रोज और रॉलिन्स अगले 4 हफ़्तों तक उस काम को संभाल लिया। यह मैच काफी अच्छा रहा और आखिर में एंब्रोज ने मैच को जीता जब उन्होंने रेंस को पिन किया और वह अपने ब्रांड में चैंपियनशिप को ले आए।