#1 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिन्स - रॉयल रम्बल 2015
Ad
इस मैच की शुरुआत हुई तब लैसनर और सीना मुकाबला कर रहे थे जबकि रॉलिन्स बाहर खड़े होकर उन्हें इसे देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने भी लड़ना शुरू किया। उन्होंने इस मैच को काफी स्पेशल भी बना दिया था। मैच के दौरान उन्होंने अनाउंस टेबल के ऊपर लेटे ब्रॉक लैसनर को एल्बो ड्रॉप मारा और बाद में उन्होंने सीना पर एक फीनिक्स स्प्लैश भी मारा। इन दो मूव्स से उन्होंने इस शो को और अच्छा बना दिया। आखिर में लैसनर के अपना टाइटल रिटेन किया जब उन्होंने रॉलिन्स को अपना फिनिशिंग मूव लगाया। लेखक- अली सिद्दीकी अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor