Planeta Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने कई सारे मुद्दों को लेकर बात की। सैथ ने अपने रैसलमेनिया ड्रीम मैच, डेनियल ब्रायन की रिंग में वापसी और पूर्व NXT चैंपियन सिएन अल्मास के बारे में बात की।
अल्मास के बारे में बोलते हुए सैथ रॉलिंस ने बताया कि थोड़े ही समय में एंड्रैड सिएन अल्मास ने खुद को स्थापित कर लिया है। सैथ के मुताबिक, मैक्सिको के रहने वाले अल्मास अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं।
द किंगस्लेयर सैथ रॉलिंस ने अपने रैसलमेनिया ड्रीम मैच के बारे में बोलते हुए कहा, "रैसलमेनिया में द शील्ड के सदस्यों का ट्रिपल थ्रैट मैच बेहद ही शानदार होगा। मैं अपना नाम रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखना चाहता हूं। अगर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ भी मुझे जॉइन करना चाहते हैं, तो हम तीनों मैच को जबरदस्त बना देेंगे।"
सैथ रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन की 3 साल बाद WWE रिंग में वापसी को लेकर भी बात की।
WWE ने रैसलमेनिया 34 से पहले ही डेनियल ब्रायन को मैच लड़ने की परमिशन दी थी।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन के बारे में बोलते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा, "डेनियल ब्रायन की WWE रिंग में वापसी से बहुत खुश हूं। मुझे लगा था कि उनकी रिंग में वापसी कभी नहीं होगी। उन्हें अपने सपने को जीना का दूसरा मौका मिला है। मैं डेनियल ब्रायन के साथ रिंग में उतरने पर बहुत खुश होउंगा।"
द शील्ड के सदस्य सैथ रॉलिंस का WWE में अच्छा समय चल रहा है। रैसलमेनिया में उन्होंने ट्रिपल थ्रैट मैच में फिन बैलर और द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। IC टाइटल जीतने के साथ ही वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी बन गए थे। अब द शील्ड के तीनों सदस्य ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। 27 अप्रैल को सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में समोआ जो, फिन बैलर, द मिज़ के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करेंगे।
Published 25 Apr 2018, 12:21 IST