इस साल मार्च के बाद से ही रोमन रेंस WWE में नजर नहीं आए है। दरअसल WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का मैच गोल्डबर्ग के साथ होने वाला था। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच था। लेकिन COVID-19 के हाहाकार को देखते हुए रोमन रेंस ने अंतिम समय में अपना नाम इस इवेंट से वापस ले लिया था। अंतिम समय में रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को इस मैच में हराया और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस का प्लान
Hindu's Metroplus ने हाल ही में रोमन रेंस का इंटरव्यू लिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। रोमन रेंस ने यहां पर अपने फ्यूचर से लेकर तमाम बातों पर चर्चा की। रोमन रेंस ने कहा,
मैं लोगों से टकराने के लिए तैयार हूं। आप इसका मतलब समझ गए होंगे। इस महामारी के दौरान भी मैंने ट्रेनिंग जारी रखी है। खाली एरीना में परफॉर्म करना थोड़ा चिंता का विषय है। ये काफी मुश्किल है। सभी सुपरस्टार्स को इसके लिए बधाई देता हूं।ये काफी मुश्किल समय है क्योंकि जो भी मैंने पाया है वो फैंस की वजह से ही पाया है। लेकिन जब ये सब खत्म हो जाएगा तो मैं आकर सबसे बड़े लेवल पर फाइट करूंगा। उम्मीद है कि सीधे टाइटल के लिए फाइट मैं करूंगा। खासतौर पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के तौर पर। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं फिर से अपने आप को साबित करूंगा कि अभी भी मैं टॉप पर हूं। मैं WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूं। मेरे पास पाने और खाने के लिए बहुत कुछ है।
रोमन रेंस की वापसी का इंतजार इस समय सभी लोग कर रहे हैं। हालांकि अभी उनकी वापसी के बारे में कोई डीटेल सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें-3 चीज़ें जो साल 2020 में WWE फैंस को सबसे ज्यादा चौंका सकती है