शिंस्के नाकामुरा प्रो रैसलिंग के बड़े नामों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) में कामयाबी हासिल करने के बाद WWE की ओर रुख किया। हाल ही खत्म हुई एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी की वजह से फैंस को कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, Ace Comic Con के दौरान WWE की पूर्व रिंग अनाउंसर लिलियन गार्सिया ने रॉयल रम्बल विजेता शिंस्के नाकामुरा का इंटरव्यू लिया। बातचीत के दौरान नाकामुरा ने बताया कि वो अब किनके खिलाफ मैच लडना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान नाकामुरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो किसके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। लेकिन बाद में नाकामुरा ने बताया कि रोमन रेंस के खिलाफ वन ऑन वन (सिंगल्स) मैच में लड़ना चाहते हैं। "मैं दोबारा रोमन रेंस का सामना करना चाहता हूं। कुछ समय के लिए रॉयल रम्बल मैच में हम दोनों का आमना सामना जरूर हुआ था।" साल 2018 के रॉयल रम्बल को शिंस्के नाकामुरा ने जीता था। द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाकामुरा 14वें नंबर पर आए थे और वो करीब 45 मिनट तक मैच में बने रहे। मैच के दौरान उन्होंने सैमी जेन, जॉन सीना को एलिमिनेट किया। आखिर में रिंग के अंदर सिर्फ रोमन रेंस और नाकामुरा ही बचे थे। रोमन रेंस ने 28वें नंबर पर रिंग में एंट्री की थी। रेंस ने सैथ रॉलिंस, टाइटस ओ नील, रैंडी ऑर्टन और द मिज़ को बाहर किया था। नाकामुरा ने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी। रोमन रेंस के बारे में बोलते हुए नाकामुरा ने कहा कि भले ही फैंस बिग डॉग को बू करते हों, लेकिन जिन भी रैसलरों ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ें हैं, वो सब उनकी बहुत तारीफ करते हैं। "सभी रोमन रेंस को बू करना चाहते हैं, लेकिन जिन भी रैसलरों ने रोमन के साथ रिंग साझा की है, वो सब रोमन को अच्छा रैसलर मानते हैं।"