Wrestling Inc ने रैंडी ऑर्टन द्वारा रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा ना बनने की बारीकी से जांच की और उन्हें एक बड़ी खामी पाई कि ब्रे वायट का अगला चैलेंजर कौन हो सकता है।
पिछले महीने हुए रॉयल रम्बल को रैंडी ऑर्टन ने जीता था। रॉयल रम्बल जीतने वाले स्टार का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होता है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों के अलग-अलग रोस्टर हैं, ऐसे में जिस भी ब्रैंड का स्टार रम्बल मैच जीतेगा। उसका सामना उसी ब्रैंड के WWE चैंपियन से होता है। रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट के साथ होना चाहिए था, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने से इनकार कर दिया।
ऐसे में रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर का नाम सामने लाने के लिए अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बैटल रॉयल का आयोजन किया जाएगा।
WWE की रूलबुक के मुताबिक, रैंडी ऑर्टन के पीछे हटने के बाद नियम के अनुसार जो रैसलर रॉयल रम्बल का रनरअप रहा है, वही ब्रे वायट का अगला चैलेंजर होगा। रॉयल रम्बल मैच के रनर अप रोमन रेंस थे, ऐसे में नियम के हिसाब से WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रे वायट के साथ होना चाहिए।
ऐसे ही हालात 1999 में बने थे, जब विंस मैकमैहन ने रॉयल रम्बल मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एलिमिनेट कर जीता था। विंस का सामना रैसलमेनिया 15 में रॉ के साथ होना चाहिए था, लेकिन रॉयल रम्बल की अगली रात विंस ने कहा कि वो रैसलमेनिया में नहीं लड़ेंगे। विंस ने एलान किया कि वो तय करेंगे कि द रॉक का सामना किसके साथ होना चाहिए। स्टोन कोल्ड बीच में आए गए और एलान किया कि रैसलमेनिया में रॉक का सामना उनके साथ होगा।
तबके WWE कमिश्नर शॉन माइकल्स ने एलान किया था कि WWE की रूल बुक के मुताबिक, अगर रॉयल रम्बल का विजेता किसी भी कारण की वजह से रैसलमेनिया में नहीं लड़ पाता है तो रम्बल मैच के रनर अप को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ने का होगा। उसके बाद स्टोन कोल्ड ने विंस मैकमैहन को नंबर 1 कंटैंडर मैच में हराकर और फिर रैसलमेनिया में द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
Published 17 Feb 2017, 10:42 IST