WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने एक ट्विटर यूज़र की बोलती बंद कर दी जोकि उन्हें नीचे दिखाने की कोशिश कर रहा था। रोमन रेंस को लेकर एक शख्स भद्दे ट्वीट कर रहा था, जिसकी बात का जवाब रोमन रेंस ने दिया। ये शख्स प्रोफेशनल रैसलर बनने की ट्रेनिंग ले रहा है। Let ME give you a tip amateur. @WWE is the Top of the Mountain in Pro Wrestling. A view you'll never deserve or get to enjoy. #Factshttps://t.co/sHf9ebYmi7 — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 12, 2017 (मैं तुम्हें एक सलाह देता हूं, WWE प्रो रैसलिंग बिजनेस के शिखर पर है, जहां तक कभी नहीं आ पाओगे) द बिग डॉग रोमन रेंस के लिए एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है कि जो इंसान जितना बड़ा बनता जाता है, उसे चाहने वाले और नफऱत करने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ती जाती है। काफी सारे लोग WWE में रोमन रेंस की कामयाबी से जलते हैं और लगातार उनके खिलाफ अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। रोमन रेंस ने एक नहीं बल्कि कई मर्तबा ट्विटर ट्रोल्स की बोलती बंद की है। रोमन रेंस फिलहाल रॉ में किसी के साथ भी दुश्मनी में नहीं है। हाल ही में हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के फैटल 5 वे मैच में वो जीत नहीं पाए थे। अगले हफ्ते रॉ में आकर रोमन रेंस समरस्लैम पीपीवी को लेकर कोई बड़ा एलान करने वाले हैं। समरस्लैम अगस्त महीने में होगा। फैंस कयास लगा रहे हैं कि समरस्लमै में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मुकाबला हो सकता है और वो रोमन रेंस के खिलाफ हील बन सकते हैं। रोमन रेंस ने WWE में डैब्यू के कुछ सालों के बाद ही अपने लिए बहुत बड़ा नाम कमा लिया है वो कई बार WWE चैंपियन रह चुके हैं और लगातार 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन भी कर चुके हैं। WWE उन्हें कंपनी के अगले सबसे बड़े फेस के रूप में देखती है। ऐसे में लाज़मी है, उनको नफरत करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ेगी लेकिन रोमन रेंस समय समय पर अपने विरोधियों और ट्रोल करने वालों को चुप करत रहते हैं।