एक कहावत बड़ी मशहूर है कि आप जितने बड़े मुकाम पर जाते रहते हैं, आपसे नफरत करने और नापसंद करने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ती रहती है। ये कहावत WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 2012 में डैब्यू करने वाले रोमन रेंस ने 5 सालों में खुद को कंपनी का इतना बड़ा स्टार बना लिया है, जिस मुकाम को हासिल करने के लिए लोग अपनी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं। रोमन रेंस को जिस तरह पिछले कुछ सालों में WWE द्वारा पुश किया गया है, वो बात हार्डकोर रैसलिंग फैंस को पसंद नहीं आती। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने समरस्लैम से पहले बार्कलेज़ सैंटर के बाहर एक वीडियो बनाई, जिसमें उन्होंने फैंस ने पूछा कि वो रोमन रेंस से क्यों नफरत करते हैं। इस पर एरीना के बाहर मौजूद फैंस ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ फैंस ने कहा कि WWE जॉन सीना की तरह ही रोमन रेंस को फैंस के गले जबरदस्ती उतार रही है। एक फैन का कहना था कि रोमन रेंस बोरिंग हैं, उनके पास मूव्स की कमी है। एक का कहना था कि हार्डकोर रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को पसंद नहीं करते। एक फीमेल फैन ने कहा कि वो रोमन रेंस से नफरत नहीं करती, लेकिन वो उन्हें पसंद नहीं करतीं। एक अन्य फैन का कहना था कि रोमन रेंस ने अंडरटेकर को रिटायर किया, इसलिए वो रोमन रेंस को पसंद नहीं करते। Why do WWE fans hate Roman Reigns? We asked them. pic.twitter.com/vL1vG3JTC8 — Sports Illustrated (@SInow) August 22, 2017 इस वीडियो को लेकर रोमन रेंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "सभी बच्चों से मेरा एक सिंपल सा सवाल है कि तुम कब बड़े होगे? मेरी तरह बनना चाहोगे या फिर वीडियो में बोल रहे इन लोगों की तरह।" The simple question here is to the Kids. Would you rather grow up and be like me, OR the guys from this video!???https://t.co/45OtF2x1Fq — Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 23, 2017 रोमन रेंस बहुत बार ट्विटर के जरिए अपने से नफरत करने वालों का मुंह बंद कर चुके हैं। हार्डकोर फैंस भले ही रोमन रेंस के बारे में कुछ भी बातें करते हों, लेकिन इस बात से किनारा नहीं किया जा सकता है कि उनको चाहने वाले लोग दुनिया भर में मौजूद हैं।