स्मैकडाउन में किंग कॉर्बिन इस वक्त रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पिछले हफ्ते भी किंग ने रोमन रेंस को लेकर मजाक बनाया था जबकि इस बार भी बिग डॉग के नाम पर पूर्व चैंपियन की बेइज्जती की गई। रेंस की एंट्री के वक्त उनके पीछे एक डॉग बना रहता है लेकिन कॉर्बिन ने उसी चीज़ का मजाक बनाया। उन्होंने एक कुत्ते के कपड़े पहले हुए इंसान को रिंग में बुलाया जिसने रोमन रेंस के म्यूजिक पर एंट्री की। जिसको देखकर रिंग में खड़े रॉबर्ट रुड और डॉल्फ हंसने लगे।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स : 15 नवंबर, 2019Roman... you've REALLY changed. 🐶#SmackDown @BaronCorbinWWE @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/DAeiojSs84— WWE (@WWE) November 16, 2019इसके बाद शॉर्टी जी-मुस्तफा अली का मैच रुड और जिगलर से हुआ और शर्त रखी गई कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिससा होगा। मैच अच्छा चल रहा था लेकिन किंग कॉर्बिन ने दखल दिया जिसको देखते हुए रोमन रेंस बाहर आए और रिंग साइड किंग कॉर्बिन को स्पीयर लगा दिया जिसके कारण उनकी टीम के मेंबर्स जीत गए। कॉर्बिन लगातार बिग डॉग का मजाक बना रहे है जो उनको आने वाले समय में भारी पड़ सकता है।.@WWERomanReigns is making sure @BaronCorbinWWE stays in line tonight on #SmackDown. pic.twitter.com/S4Y6syaZn5— WWE (@WWE) November 16, 2019सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस टीम ब्लू के कप्तान है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन, शॉर्टी जी और मुस्तफा अली शामिल है। अब एलान कर दिया गया है कि अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में 6 मैन टैग टीम मैच होगा। देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज से पहले इस मैच में क्या होता है।NEXT FRIDAY: @WWERomanReigns @AliWWE & @WWEGable vs. @BaronCorbinWWE @HEELZiggler & @RealRobertRoode! #SmackDown pic.twitter.com/pU7ivnHUvj— WWE (@WWE) November 16, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं