WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) WWE में रोमन और द रॉक (The Rock) के बीच मैच का स्वागत करेंगे। WWE में लंबे समय से रॉक और रोमन के बीच मैच की बातें चल रही हैं। रोमन ने अपने कजिन जे और जिमी उसो (Jimmy Uso) को डराया था और इसके बाद उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। इसके बाद लोगों को लगा था कि रॉक के साथ उनकी फिउड शुरु हो सकती है।एक इंटरव्यू में इस ड्रीम मैच के बारे में बात करते हुए हेमन ने बड़ा बयान दिया है। दिग्गज मैनेजर का मानना है कि यदि इन दो दिग्गजों के बीच फिउड होती है तो यह बॉक्स ऑफिस के लिए काफी शानदार होगी।उन्होंने कहा, यह ड्वेन जॉनसन के ऊपर है। यदि ड्वेन जॉनसन बेइज्जत और पूरी दुनिया के सामने पिटना चाहते हैं तो रोमन रेंस के खिलाफ उनका स्वागत है। द ट्राइबल चीफ के खिलाफ उनका स्वागत है। बॉक्स ऑफिस का क्या हाल होगा। एक बार सोचकर देखिए उस बॉक्स ऑफिस का क्या होगा जिसे रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच से चलाया जाएगा।हाल ही में एक WWE इवेंट के दौरान रोमन रेंस ने द रॉक के खिलाफ ड्रीम मैच के दिए थे संकेतरोमन रेंस ने हाल ही में अपने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड किया था। यह WWE का यूरोपियन टूर था। मैच के बाद रोमन ने वहां मौजूद क्राउड से बात की थी और वहां उन्होंने द रॉक का नाम लिया था।John@johniskiller.⁦@TheRock⁩ can get it to 🤔 ⁦@WWERomanReigns⁩ #wwelondon4214.⁦@TheRock⁩ can get it to 🤔 ⁦@WWERomanReigns⁩ #wwelondon https://t.co/0pwXKcf1sZSummerSlam 2020 के जरिए WWE में वापसी करने के बाद से ही रोमन रेंस शानदार लय में चल रहे हैं। WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए वह यूनिफाइड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। लगभग दो साल से कंपनी में रोमन का दबदबा चल रहा है और वापसी के बाद से अब तक उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया है। रोमन लगातार अपने रास्ते में आ रही हर मुश्किल से पार पा रहे हैं और वह लगातार नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। फिलहाल ऐसा लगता है कि कंपनी में रोमन के लिए कोई चैलेंज बचा ही नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।