WWE के ऐतिहासिक एपिसोड से पहले Roman Reigns ने भरी हुंकार, दिग्गजों के जमावड़े के बीच मचाएंगे तबाही

Pankaj
WWE Raw के एपिसोड में फैंस को आएगा मजा
WWE Raw के एपिसोड में फैंस को आएगा मजा

Roman Reigns: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहेगा। रेड ब्रांड के एपिसोड की 30वीं सालगिरह यहां मनाई जाएंगी। कंपनी ने पहले से कई बड़े ऐलान कर दिए। कुछ शानदार मुकाबले भी यहां देखने को मिलेंगे। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी इस शो में एंट्री करेंगे। फैंस को "The Trial of Sami Zayn" सैगमेंट देखने को मिलेगा। यहां सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के फ्यूचर पर निर्णय लिया जाएगा।

WWE सुपरस्टार Roman Reigns ने दी अपनी प्रतिक्रिया

WWE Raw का ये एपिसोड फ़िलाडेल्फिया में होगा। रोमन रेंस ने इस शो को लेकर अपनी हुंकार भर दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी। रेंस ने कहा,

फिली!!!!! एक क्रूर और ईमानदार सिटी, आपके ट्राइबल चीफ की तरह। कल रात, हम सभी चीजें सामने रखेंगे और फिर निर्णय लेंगे।
Philly!!!!! A ruthless but honest city, just like your Tribal Chief. Tomorrow night, we lay it all out on the table, and then we decide. Y.T.C. #WWERaw #RAWisXXX #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos @SamiZayn https://t.co/149bd3ITE5

रोमन रेंस ने अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए है। वो कुछ ना कुछ बवाल जरूर इस बार करेंगे। वो सैमी ज़ेन को लेकर भी कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ की हालत खराब कर दी थी। Royal Rumble में ओवेंस का मुकाबला रेंस के साथ होगा। इससे पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड भी होगा। कंपनी ने जरूर कुछ ना कुछ बड़ा प्लान तैयार किया होगा। केविन ओवेंस से रोमन रेंस अपना बदला ले सकते हैं।

वहीं Raw की 30वीं वर्षगांठ पर कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होने वाली है। इन सुपरस्टार्स में द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, एक्स-पैक, रॉन सिमन्स, रोड डॉग, टेडी लॉन्ग, जैरी लॉलर और कर्ट एंगल भी शामिल हैं। फैंस को इन दिग्गजों की वापसी देखकर बहुत मजा आएगा।

बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के बीच भी मैच होगा। थ्योरी अपनी यूएस चैंपियनशिप को बॉबी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में बहुत मजा आएगा। इसके अलावा बैकी लिंच और बेली के बीच स्टील केज मैच होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहेगा। फैंस इस शो का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment