WWE SmackDown में वापसी से पहले Roman Reigns ने भरी हुंकार, जानिए किस तरह अपने दुश्मन को दी चेतावनी

roman reigns smackdown
रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में आएंगे नजर

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को आखिरी बार WWE टीवी पर रॉ (Raw) सीजन प्रीमियर एपिसोड में देखा गया था। उन्हें क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।

वो इस हफ्ते SmackDown में अपीयरेंस देने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने रिटर्न को हाइप किया है। उन्होंने ट्विटर पर WWE यूनिवर्स से ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करने की मांग करते हुए लिखा:

"SmackDown में द ब्लडलाइन को एक्नॉलेज करना ना भूलिएगा।"

नामी WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहता है

रोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था, वहीं WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर वो अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने। इस लंबे चैंपियनशिप सफर के दौरान उन्होंने जॉन सीना, लैसनर और गोल्डबर्ग समेत कई अन्य दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया है।

अब मैडकैप मॉस उन्हें चुनौती देने के लिए आगे आए हैं, जिन्होंने आज तक अपने करियर में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं किया है। उन्होंने WWE Die Woche को दिए इंटरव्यू में कहा:

"मुझे अगर चुनाव करना पड़े तो मैं अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर ट्राइबल चीफ, रोमन रेंस को चुनना चाहूंगा। वो इस समय इस इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार हैं और मैं उनके खिलाफ मैच के मौके को खाली नहीं जाने दूंगा। ये टाइटल शॉट किसी को भी मिल सकता है और लोगन पॉल भी इस समय ऐसा ही कह रहे हैं। अब वो Crown Jewel में टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे और देखते हैं कि लोगन बेल्ट को जीत पाते हैं या नहीं।"

मॉस को मेन रोस्टर पर बैरन कॉर्बिन के पार्टनर के रूप में पहचान मिली थी, लेकिन कुछ समय बाद कॉर्बिन ने उनपर अटैक करते हुए इस टीम को समाप्त कर दिया था। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कॉर्बिन से अलग होने के बाद उन्हें कुछ खास सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links