रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, उन्होंने ये बात साबित कर दी है। द बिग डॉग ने एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतकर रैसलमेनिया का टिकट कटा लिया है। अब रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के साथ रोमन रेंस की टक्कर यूनिवर्सल टाइटल के लिए होगी। एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने के बाद 'रॉ टॉक' शो पर रोमन रेंस नजर आए। इस दौरान रेंस ने रैने यंग और रोज़नबर्ग के सवालों का जवाब दिया। रोमन रेंस ने खतरनाक चैंबर मैच को लेकर कहा, "मैं पहले ही इस तरह के मैचों का हिस्सा रह चुका हूं। मैंने लगातार 3 साल तक रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है। रैसलमेनिया में पहले भी ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला कर चुका हूं।" इसके बाद पीटर रोज़नबर्ग ने रोमन रेंस से सवाल किया है कि पहली बार होगा जब रैसलमेनिया में लैसनर और रोमन रेंस सिंगल्स मैच लड़ेंगे, रैसलमेनिया 31 में भी दोनों लड़े थे, पर सैथ के MITB कैश की वजह से मैच ट्रिपल थ्रैट बन गया था। इसका जवाब देते हुए बिग डॉग ने बताया, "वो मैच सिंगल्स मैच ही था, लेकिन सैथ रॉलिंस के कैश-इन के कारण मैच तीनों के बीच हुआ। लैसनर और मेरे बीच रैसलमेनिया मैच को बनने में 3 साल लग गए हैं।" Men's #EliminationChamber Match Winner @WWERomanReigns is ready for the #WrestleMania Match that's been "3 years in the making." #WWEChamber #RawTalk pic.twitter.com/Xk4NALzgMf — WWE (@WWE) February 26, 2018 रोमन रेंस ने मैच के बाद ट्वीट कर कहा कि वो लगातार चौथी साल रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगे। 3 years in the making. 4 times in a row. The Main Event. @WrestleMania #ReignsvsLesnar — Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 26, 2018 आपको बता दें कि रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में उतरे थे। उनके और रोमन रेंस के बीच एक बेहद तगड़ा मैच हुआ था। मैच के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया और सिंगल्स मैच एक ट्रिपल थ्रैट मैच में तब्दील हो गया। सैथ रॉलिंस उस रात चैंपियन बनकर उभरे। इस वजह से रोमन रेंस और लैसनर की दुश्मनी अभी भी अधूरी है,जोकि रैसलमेनिया 34 में पूरी हो जाएगी।