WWE का केपटाउन टूर हाल ही में था। यहां लाइव इवेंट में कई बड़े मैच हुए। रोमन रेंस का यहां पर समोआ जो के साथ मैच था। रोमन रेंस ने समोआ जो हरा दिया। लेकिन रोमन रेंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। रोमन रेंस का यहां पर सिर पर चोट लग गई। इस वजह से शो के बाद रोमन रेंस फैंस का शुक्रिया भी अदा नहीं कर पाए। रैसलमेनिया 34 के बाद समोआ जो ने रॉ में वापसी की। जनवरी में पांव में चोट के कारण वो बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अभी वापसी की और सीधे रोमन रेंस को रॉ में बैकलैश पीपीवी के लिए चैलेंज किया। 18 अप्रैल को केपटाउन में रॉ का लाइव इवेंट हुआ। इस दिन रोमन रेंस का मुकाबला इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। रोमन रेंस ने इलायस को स्पीयर देकर ये मैच जीत लिया। इसके अगले दिन रोमन रेंस का मुकाबला समोआ जो के साथ हुआ। 19 अप्रैल को मेन इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला समोआ जो के साथ हुआ। मैच के अंत में रोमन रेंस के सिर में चोट लग गई। उनके चेहरे से खून आ रहा था। जो को हराने के बाद वो वहां से चले गए। शो के अंत में रोमन रेंस ने माइक्रोफोन के जरिए फैंस को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि,"उनकी वजह से यहां उन्हें बहुत प्यार मिला। मैं आप लोगों के साथ मिलकर सैल्फी लेना चाहता हूं लेकिन सिर में चोट लगने के कारण ये नहीं हो सकता। आप सभी का शुक्रिया।"
27 अप्रैल को सउदी अरब में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।