न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सुपरस्टार टामा टोंगा ने और WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस के बीच ट्विटर पर बड़ी बहस हो गई है। टामा टोंगा ने रेंस को NJPW में लड़ने के लिए चुनौती दी जिसका जवाब द बिग डॉग ने अपने अंदान में दिए। टामा टोंगा न्यू जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा है, टोंगा ने साल 2010 में इस कंपनी को ज्वाइन किया था। टोंगा NJPW में सबसे ज्यादा काम करने वाले सुपरस्टार्स में से एक है। टोंगा बुलेट क्लब के मेंबर भी रहे चुके हैं। टोंगा ने आज के WWE सुपरस्टार फिन बैलर, कार्ल एंडरसन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। टामा टोंगा WWE लैजेंड हाकू के गोद लिए हुए बेटे हैं। टोंगा ने अपने भाई टांगा लोआ के साथ मिलकर IWGP की 3बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। सोशल मीडिया पर रोमन रेंस और टामा टोंगा भिड़ चुके हैं। दोनों एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं टामा को रेंस को उनके यार्ड के लिए चैलेंज कर दिया है। Got the #Snitch. Your bark can’t seem to get OVER your Yard for me to hear you. My yard has no fences, come test your skills here anytime. “Jealousy is a bitch trait”- what album is that from? #RomanTheRat pic.twitter.com/VMTMKjlyNR — 'Bad Boy' Tama Tonga (@Tama_Tonga) July 25, 2018 (मेरे यार्ड में आने के लिए कोई रुकावट नहीं है। तुम अपनी स्किल्स को टेस्ट करने कभी भी आ सकते हों। ) इसके अलावा रोमन रेंस के लिए हैश टैग तैयार किया है, जिसमें उन्हें रेंस को चूहा बताया है। ( #RomanTheRat ) इस ट्वीट के बाद टोंगा का अकाउंट लॉक कर दिया है लेकिन रेंस ने स्क्रीनशॉट लेकर टोंगा पर निशाना साधा है। I actually doubled your lil videos views for you in like 4 hours. You should be thankful. Thanks for the laughs tho! ???? https://t.co/cfNXpUSSGd — Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 25, 2018 टामा टोंगा लगातार रोमन रेंस को जबाव दे रहे हैं जो किसी चैलेंज से कम नहीं लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रोमन रेंस अपने समरस्लैम मैच के बाद NJPW के इस सुपरस्टार को जवाब देंगे। Thanks for time keeping and view counting, must be looking for new material...writers gave up on you? If you need more laughs just continue fist cocking, it gets funnier every time. https://t.co/Nt5eR9PsOn — 'Bad Boy' Tama Tonga (@Tama_Tonga) July 26, 2018 खैर, ये पहला मौका नहीं है जब किसी दूसरे सुपरस्टार ने रेंस को ट्विटर पर ललकारा है, इससे पहले भी रेंस कई बार ट्विटर पर झगड़ते देखा है, फिलहाल, रेंस का पूरा घ्यान समरस्लैन में लैसनर के खिलाफ मुकाबले पर है।