Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले करीब 3 सालों से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और उनका ये टाइटल रन 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। वहीं रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम कर लिया था। अब रोमन ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए जॉन सीना (John Cena) को पछाड़ दिया है।
WWE में सभी टाइटल रन को मिलाकर देखा जाए तो Roman Reigns ने 1400 दिनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस मामले में उन्होंने जॉन के 1397 दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहने की लिस्ट में अब केवल ब्रॉक लैसनर, बॉब बैकलैंड, हल्क होगन और ब्रूनो सम्मार्टिनो ही ट्राइबल चीफ से आगे हैं।
WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं Roman Reigns
Roman Reigns 2012 के बाद से WWE मेन रोस्टर का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। अपने करियर में उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं कि वो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के हकदार हैं। इसके साथ ही उनकी गिनती इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में भी की जाने लगी है।
कुछ समय पूर्व एक इंटरव्यू में रोमन ने जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा था कि:
"प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे अच्छी बात ये है कि हम सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं कि उन्होंने कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहता है कि जॉन ने इस प्रमोशन की लिगेसी में ज्यादा योगदान नहीं दिया तो वो झूठ बोल रहा है। मैं इसके लिए हमेशा उनका सम्मान करूंगा और विंस मैकमैहन भी इस लिगेसी को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखेंगे।"
एक समय पर जॉन सीना WWE के फेस सुपरस्टार हुआ करते थे, लेकिन अब पिछले कई सालों से ये जिम्मेदारी रोमन संभाल रहे हैं। वहीं ट्राइबल चीफ की उपलब्धि को लेकर जॉन भी गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।