रोमन रेंस की रैसलमेनिया 32 में ताजपोशी हुई।
WWE के मुखिया विंस मैकमैहन रोमन रेंस का कंपनी का चेहरा बनाने चाहते थे, इसी वजह से फैंस के गुस्से के बावजूद भी रोमन रेंस को चैंपियन बना दिया गया। रोमन रेंस के पास टाइटल ज्यादा समय के लिए रहने का प्लान बनाया गया था।
रोमन रेंस द्वारा वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से क्रिएटिव्स को प्लान में काफी सारे बदलाव करने पड़े। हमनें आपको अभी बताया कि रोमन रेंस लंबे समय के लिए चैंपियन बनने वाले थे। ऐसे में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को रॉ में रखने का प्लान था, जिसके लिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस लड़ाई करते। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्मैकडाउन के लिए लाने के प्लान था। WWE का प्लान था कि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स इस खिताब के लिए लड़ते और जीत एजे स्टाइल्स के हाथ लगती।
फिन बैलर को लेकर WWE का प्लान था कि उन्हें क्रिस जैरिको के साथ लड़ाया जाएगा। क्रिस जैरिको ने अपने पोडकास्ट शो में बताया था कि उन्हें विंस मैकमैहन से विनती की थी कि जब फिन बैलर मेन रोस्टर में आएं तो उनके साथ फाइट कराई जाए। प्लान बदलने की वजह से विंस मैकमैहन ने फिन बैलर को टाइटल की रेस में डाल दिया।
फिन बैलर को समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ मैच के दौरान चोट लग गई, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी हुई और वो करीब 6 महीने के लिए WWE से दूर हैं। फिन बैलर चोट लगने के बाद भी मैच खेलते रहे थे और मैच में विजेता बनकर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनकर इतिहास रचा था।
फिन बैलर की चोट की वजह से WWE क्रिएटिव्स को बड़े बदलाव करने पड़े। बैलर के लिए पहले प्लान था कि वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में केविन ओवंस का सामना करेंगे और फिर हैल इन सैल में क्रिस जैरिको, केविन ओवंस और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैैट मैच होगा। WWE ने इस प्लान में बदलाव कर दिया है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस और केविन ओवंस का सामना अगले हफ्ते रॉ में टाइटल के लिए होगा। अभी मौजूदा हालात को देखते हुए सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने के फेवरेट हैं।
Published 26 Aug 2016, 14:09 IST