WWE ने रोमन रेंस के ऊपर से हटाया सस्पेंशन: पॉल हेमन

रोमन रेंस ने भले ही इस साल हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतकर रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना का हक पाया हो, लेकिन उसके बाद जो उनके साथ हुआ उससे वो बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। खासकर पिछले तीन हफ्तों में शायद ही उनके साथ कुछ अच्छा हुआ हो। पहले विंस मैकमैहन ने उन्हें सच बोलने के कारण WWE से सस्पेंड कर दिया, इसके बाद पिछले हफ्ते वो सस्पेंड होने के बाद भी रॉ में आए तो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने आकर जिस तरह से उन्हें मारा, शायद उनके करियर में इतनी बुर मार उन्हें कभी नहीं मिली होगी। हालांकि इस हफ्ते की रॉ भी रेंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और एक बार फिर वो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का शिकार बने और उन्होंने रेंस को दिखाया कि रैसलमेनिया में उनके साथ क्या हो सकता है। रॉ में हुए सैगमेंट में इतनी मार पड़ने से पहले लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रेंस और उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी कि उनके ऊपर लगा सस्पेंशन अब खत्म हो गया है और बाद में WWE ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि भी कर दी।

इस एलान के बाद हेमन ने यह भी कहा था कि रेंस रॉ में नहीं है, लेकिन तभी क्राउड के बीच में रेंस ने रिंग में एंट्री की और फिर वहीं हुआ, जो फैंस को पिछले हफ्ते भी देखने को मिला था। अब रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक और एपिसोड आना बाकी है और रेंस के पास थोडी लय हासिल करने का आखिरी मौका भी होने वाला है। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए तो रैसलमेनिया में जाते हुए फॉर्म और मोमेंटम पूरी तरह से बीस्ट ब्रॉक लैसनर के पास ही है।