जून 2016 में WWE द्वारा सस्पेंड किए जाने वाले रोमन रेंस को लेकर एक नई बात सामने आई है। एक फिल्मकार जॉनी ब्रावो ने इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर एक अहम जानकारी सामने लाई है और उन्होंने 2016 में रेंस के सस्पेंशन की संभावित वजह के बारे में बताया है। जॉनी ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में लिखा है, "ऐसा लग रहा है कि 2016 में रोमन रेंस ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे, उसके पीछे की संभावित वजह वैलनेस फिटनेस न्यूट्रिशन (रॉड्रीगेज़ की कंपनी का नाम) से किए गए स्टेरॉयड के ऑर्डर्स थे। WWE ने एक पब्लिक ट्रेडेड कंपनी है, इस वजह से उन्होंने रोमन रेंस के सस्पेंशन को लेकर कुछ नहीं बताया।"
दरअसल जॉनी ब्रावो अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए स्टेरॉयड डीलर रिचर्ड रॉड्रीगेज से जेल में इंटरव्यू कर रहे थे। इंटरव्यू के दौरान रॉड्रीगेज ने रोमन रेंस के अलावा एक्टर मार्क वाह्लबर्ग और जॉश डुहामेल पर स्टेरॉयड रिंग में शामिल होने के आरोप लगाए। रोमन रेंस का पहले नाम सामने आने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था, "मैंने कभी रिचर्ड रॉड्रीगेज के बारे में कभी नहीं सुना। लेकिन मैंने अपनी गलती से बहुत सीखा और दो साल पहले इसके लिए पैनल्टी भी मैंने दी। मैंने WWE के ग्यारह टेस्ट पास किए। ड्रग टेस्ट में पूरी तरह पास था"। रोमन रेंस सीधे तौर पर नकार चुके हैं कि उनके रॉड्रीगेज़ और स्टेरॉडल स्कैंडल से कोई लेना देना नहीं है। जॉनी ने कुछ दिन पहले एक और इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि रोमन रेंस ने कहा, "वो वैलनेस फिटनेस न्यूट्रिशन के बारे में कुछ नहीं जानते। लेकिन रॉड्रीगेज़ के लैपटॉप में रोमन रेंस का नाम मिला है। क्या इस कहानी में कुछ छूट गया है?"
फिल्मकार जॉनी आने वाले दिनों में इस मसले से जुड़ी और जानकारियां मुहैया कराने की बात कह रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि उनके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी अफवाहों पर नहीं बल्कि 100 प्रतिशत तथ्यों पर आधारित हैं। जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, अगर ये सच साबित हुई तो रोमन रेंस के लिए मुसीबतें बढ़नी शुरु हो जाएंगी। आपको बता दें कि साल 2016 में WWE ने जानकारी दी थी कि वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से रोमन रेंस को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।