Give Me Sport के एलैक्स मैक्कार्थी ने WWE के बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ इंटरव्यू किया। इस दौरान रोमन रेंस ने कई सारे अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की, साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर भी बाते बोली । एलैक्स ने रोमन रेंस से कई सारे जवाब दिए कुछ में बड़े सुपरस्टार्स का मजाक बनाया जबकि कुछ सवालों को काफी गंभीरता से लिया। दरअसल, रोमन रेंस से इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में पूछा गया। आपको बता दे कि रोमन रेंस और स्ट्रोमैन का फिउड काफी शानदार रहा था। जिसमें फैंस को इनका एंबुलेंस मैच भी देखने को मिला था। स्ट्रोमैन और रोमन की दुश्मनी की कहानी रिंग से लेकर बैकस्टेज भी गई थी। इस पूरी स्टोरीलाइन में दोनों एक दूसरे का बुरा हाल करने के लिए तैयार रहते थे। रोमन रेंस ने एक बार स्ट्रोमैन को ट्रेक में बैठा कर टक्कर भी मारी थी। वहीं रोमन रेंस ने अपने सबसे बड़े दुश्मन स्ट्रोमैन के लिए एलैक्स को कहा कि उन्होंने WWE में एक स्ट्रोमैन जैसा मॉन्स्टर बनाया है, वो आज स्ट्रोमैन की कामयाबी से खुश है जबकि उनके साथ फिउड करियर की बेस्ट स्टोरी थी।
फिलहाल, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने स्तर को धीरे-धीरे काफी अच्छा कर लिया है, उन्होंने दस साल के बच्चे निकोलस के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 में रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था, जबकि अभी उन्होंने केविन ओवंस को हराकर MITB के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। वहीं MITB से पहले रोमन रेंस का फिउड भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल से चल रहा है। इस हफ्ते रोमन रेंस ने जिंदर महल की जबरदस्त पिटाई की थी, देखना होगा कि रेंस को कैसे स्टोरीलाइन में डाला जाता है।