रोमन रेंस इस समय समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बिल्डअप करने में लगे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने Newsweek को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जहां रेंस ने लैसनर के खिलाफ होने वाले एक और मैच और पॉल हेमन के साथ जुड़ने को लेकर अपनी राय रखी। इस साल रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने में नाकाम रहे थे। इसके बाद इन दोनों के बीच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी चैंपियनशिप के लिए स्टीलकेज के अंदर मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि उस मैच में रेफरी की गलती के कारण रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक्सट्रीम रूल्स के रीमैच में रोमन रेंस ने बॉबी लैश्ले को मात दी थी और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने थे। अब वो समरस्लैम में लैसनर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। रेंस ने लैसनर को लेकर कहा, "41 साल ही उम्र में लैसनर ने शानदार तरीके से अपने आप को मेनटेन किया हुआ है, वो एक स्मार्ट बिजनेसमैन है और पिछले एक महीने ऐसा कुछ देखने को भी मिला है।" रेंस ने यह भी कहा कि वो WWE में अपने लिए बोल सकते हैं और वो लंबे प्रोमो भी दे सकते हैं। रेंस का यह भी मानना है कि अगर किसी सुपरस्टार को माइक पर पूरा समय दिया जाए, तो वो और भी बेहतर हो सकते हैं। पॉल हेमन के साथ जुड़ने को लेकर रोमन रेंस ने कहा, "पॉल हेमन के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। मेरे हिसाब से पॉल हेमन को मेरा नाम लेने में कोई परेशानी नहीं चाहिए। वो यह काम अच्छा करते हैं, लेकिन फिर भी मैं अपने लिए खुद बोल सकता हूं।" रोमन रेंस की नजर इस समय समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगी, जहां वो लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहेंगे।