स्पोर्ट्स 360 के हाल के एपिसोड में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने शिरकत की। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। ट्रिपल एच के साथ मुकाबले और दो लैजेंड्री रैसलर्स से तुलना होने के बारे में उन्होंने खास बात की। रोमन रेंस इस समय द शील्ड के साथ एक्शन पर हैं। रॉ में दो हफ्ते पहले उन्होंने द मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। और ग्रैंड स्लैम विजेता वो बने। तीन साल पहले वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में चैंपियन बने थे। और ट्रिपल एच और अंडरटेकर के खिलाफ भी मेन इवेंट में उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद अभी उन्होंने अपनी चैंपियनशिप इलियास सैमसन और जेसन जॉर्डन के खिलाफ डिफेंड की। रोमन रेंस ने यहां इंटरव्यू के दौरान द रॉक और जॉन सीना के बीच तुलना भी की। रोमन रेंस इस समय कंपनी के फेस के तौर पर काम कर रहे हैं। रोमन ने इंटरव्यू में ये कहा कि वो किसी को फॉलो नहीं करना चाहते है बल्कि अपने तरीके से अकेले खुद सफलता पाना चाहते हैं। रोमन ने कहा कि,"मैं अपने आप को किसी दूसरे की तरह नहीं देखता हूं। ना ही किसी की तरह बनना चाहता हूं। मैं सिर्फ रोमन रेंस बनना चाहता हूं। ये बात अच्छी है कि आपकी तुलना द रॉक और जॉन सीना से होती है लेकिन मैं रोमन रेंस हूं। और मैं किसी के जैसा बनना नहीं चाहता हूं। अपने जैसा ही मैं हमेशा रहूंगा"। साथ ही रोमन रेंस ने ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया में मैच को काफी शानदार बताया और अपने लिए गर्व का महसूस करने की बात कही। अबुधाबी लाइव इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ दोबारा मुकाबला करने को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई। हर हफ्ते रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड कर रहे हैं। और हर हफ्ते वो जीत हासिल कर रहे हैं। पहले उन्होंने इलियास सैमसन को हराया और फिर जेसन जॉर्डन को। अब देखने वाली बात ये है कि वो सिंगल चैंपियन बनने के बाद द शील्ड में किस तरीके से आगे फिट होते है।