WrestlingInc.com ने अभी हाल ही में अपने पॉडकास्ट में रोमन रेंस का इंटरव्यू लिया था। इसके बाद उन्होंने इस रिपोर्ट बना कर सभी के सामने रखा। इंटरव्यू के दौरान एंजो के साथ बैकस्टेज में हुई बहस के बारे में उनसे बात की। एंजो और रोमन के बीच लॉकर रूम में ये सब हुआ था। बाद में जेबीएल ने ये बाद कुछ महीनों बाद सभी के सामने रखी। रोमन रेंस ने इस हीट के बारे में चर्चा की और बताया की कैसे उन्होंने इसे हैंडल किया। जेबीएल ने इस स्थिति को संभाला वो भी तब जब टूर बस में रोमन रेंस ने एंजो को किक मार दी थी। कोरी ग्रेव्स ने भी बताया था की एंजो का व्यवहार सही नहीं था। wwe रिंग में भी उनका बर्ताव ठीक नहीं होता है जिस कारण लोग गलत ले जाते है। रोमन रेंस ने इसके बारे में कहा कि, अगर मैंने बैकस्टेज में कुछ किया तो और हम दोनों के बीच में लॉकर रूम में झड़प हुई तो लॉकर रूम के लीडर को इसके बारे में बोलना चाहिए। जबकि यहां अन्य लोगों ने इसके बारे में चर्चा की। अगर मैं लॉकर रूम का लीडर हूं। मैं हर चीज का ख्याल रखूंगा। यहां कीचन में कई कुक हैं। सिर्फ मैं ही वहां ऐसा नहीं हूं की जो हमेशा गलत करता हूं या कहता हूं। एंजो वाले मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोगों को सामने आना चाहिए। अगर कोई नहीं आता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि मैं अपना काम करता रहूगा।" इस रविवार को समरस्लैम होगी। रोमन रेंस इसमें मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। उनका मुकाबला फैटल 4 वे में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के साथ होगा। फैंस इस बड़े मैच का इंतजार कर रहे है। क्योंकि यहां के बाद फिर सभी की स्टोरीलाइन सबके सामने आ जाएगी।