शील्ड और अपने करियर को लेकर बोले रोमन रेंस

Ankit

रोमन रेंस ने हालही में एक्सेस हॉलीबुड के साथ बात-चीत की और काफी मुद्दों पर चर्चा की जिसमें उन्होंने अपने करियर से लेकर अपने बचपन के बारे में भी बताया साथ ही शील्ड के कपड़ो के बारे में भी बात हुई। अब रोमन रेंस का रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ मैच होने वाला है जिसके वो तैयार है।

Ad

सवाल- पहले आप NFL और CFL में थे लेकिन किस कारण से आपने तय किया कि आपको WWE जाना चाहिए ? जवाब-

इसे हमारा फैमिली बिजनेस कह सकते हैं, क्योंकि मेरे पिता, मेरे अंकल सभी लोग इस बिजनेस में 70 और 80 के दश्क में थे, इतना ही नहीं मेरे कुछ भाई भी इस कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं। मेरे उम्र के भाई भी यहां मौजूद है जैसे स्मैकडाउन में द उसोज़। देखा जाए तो ये फैमिली बिजनेस है , मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं।


सवाल-अगर ये आपका फैमिली बिजनेस की तरह है तो आपके ऊपर काफी दबाव रहता होगा क्योंकि आपको जब भी रिंग में देखते हैं, तो कुछ लगता है जैसे अब कुछ नया होगा ? जवाब-

हां, दबाव के साथ कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं। लेकिन ये अच्छी चीजें हैं। मैं काफी लोगों से इस बारे में बात करता हूं उनका अनुभव जानता हूं जिससे मुझे काफी फायदा होता है। मेरे शुरुआती दिनों में इसका मुझे काफी फायदा मिला, मैंने कई लोगों से सलाह ली थी। अब मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।


सवाल- क्या रैसलिंग में आना आपका सपना था ? जवाब-

नहीं ऐसा कुछ नहीं था, बचपन में मैं अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पिता के रैसलिंग कपड़े पहन लेता था और उनके साथ खेलता था। उसके बाद मैं कॉलेज फुटबॉल टीम में खेलने लगा, उसके बाद मैं सोचा कि मुझे WWE सुपरस्टार बनना है। जिसके बाद मैंने तय कर लिया कि मुझे अपना करियर कहां बनाना है।


सवाल

- ये कपड़े, कुछ अजीब नहीं लगते जो अाप पहनते हो? आपने कभी नहीं सोचा कि मुझे इसे बदलना चाहिए। जवाब- मुझे लगता है सब एक दूसरे से अलग होते हैं। मैंने अपना डेब्यू शील्ड के साथ किया जिसमें हम सब एक जैसे कपड़े पहनते थे। आर्मी कार्गो पैंट्स , टर्टलनैक्स और ब्लैक लॉन्ग स्लीव टर्टलनैक्स जिसको हम तीनों भी पसंद नहीं करते थे। उसके बाद हमने अपने कपड़ो के बारे में विचार किया और उसके ऊपर एक वैस्ट पहनने का सोचा। अलग होने के बाद भी मैंने अपने कपड़े वैसे ही रखें, मेरा लोगो मेरी चेस्ट पर है जैसा मैं चाहता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications