WWE फास्टलेन के खत्म होने के बाद 'रॉ टॉक' शो आया। जिसे WWE की अनाउंसर और स्मैकडाउन के टॉकिंग स्मैक शो को होस्ट करने वाली रैने यंग और दिग्गज कमेंटेटर, रैसलर जैरी लॉलर होस्ट कर रहे थे। शो में सबसे पहले रोमन रेंस गेस्ट के रूप में आए। रोमन रेंस ने फास्टलेन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुए मैच को लेकर अपनी राय दी। रैने यंग से रोमन रेंस से पूछा कि मैच काफी चुनौतीपूर्ण था और सभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को दावेदार मान रहे थे, इस पर रोमन ने जवाब देते हुए कहा, "हां पिछले कुछ हफ्तों में जो कुछ भी हुआ, उसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मेरा अनुभव काम आया। मैं बहुत बार बड़े मौकों पर बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ा हूं, ये चीज मेरे काफी काम आई है"। "जब मैंने रिंग में स्ट्रोमैन को स्पीयर लगाई, तो मैं पूरी तरह से आश्वस्त था लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किकआउट किया। वो एक शानदार रैसलर हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रिंग में खड़े होकर ऐसा लगता है कि आप दूसरे बिग शो के साथ हों। मैंने ब्रॉन की गलती का फायदा उठाया और जीत हासिल की। मैं अपने परिवार की विरासत को आगे लेकर जा रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा"। रैने यंग द्वारा रैसलमेनिया के सवाल पर रोमन रेंस ने कहा, "मैं अभी थोड़ा रेस्ट करूंगा क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े रैसलर के खिलाफ लड़ने के बाद रिकवर करने में थोड़ा टाइम लगता है। मैं पहले जो करता आया था, आगे भी वही करूंगा"। Are any raccoons going to show up at @WrestleMania to mess with @WWERomanReigns' yard? #RAWTalk #WWEFastlane pic.twitter.com/cnH0ST4w21 — WWE Network (@WWENetwork) March 6, 2017 फास्टलेन में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच के दौरान ज्यादा हावी नजर आए और उन्होंने रोमन रेंस का डटकर सामना किया। आखिर में रोमन रेंस ने ब्रॉन को स्पीयर देकर मैच जीता।