WWE दिग्गज John Cena के साथ ऐतिहासिक सैगमेंट में गलती को लेकर Roman Reigns ने किया बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ प्रोमो में रोमन रेंस चीज़ें भूल गए थे
WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ प्रोमो में रोमन रेंस चीज़ें भूल गए थे

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) के साथ अपने ऐतिहासिक प्रोमो को लेकर बात की। दरअसल, 2017 में Raw के एक एपिसोड में रोमन और जॉन सीना के बीच प्रोमो में जबरदस्त तरीके से बहस देखने को मिली थी।

WWE के No Mercy 2017 इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच होने वाला था। इसी के बिल्डअप के दौरान Raw में उनका फेस-ऑफ देखने को मिला था। इस दौरान कुछ सेकंड्स के लिए रोमन रेंस सभी चीज़ें भूल गए थे और इसी वजह से सीना ने उनका मजाक बनाया था। उनकी यह गलती आज भी चर्चा का विषय रहती है।

रोमन रेंस कुछ समय पहले लोगन पॉल के 'Impaulsive' पोडकास्ट का हिस्सा बने थे। इस दौरान रेंस से उस सैगमेंट में लाइंस भूल जाने के बारे में पूछा गया था। ट्राइबल चीफ ने बताया कि उस अनुभव ने उन्हें बेहतर बनाया। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि उस जगह पर रहने और अनुभव हासिल करने से मैं बेहतर बन गया हूँ। मुझे नहीं लगता कि यह मुख्य रूप से जॉन सीना की ओर से था, तुम्हें समझ आ रहा है ना?"
youtube-cover

WWE में रोमन रेंस ने खुद को बेहतर प्रोफेशनल रेसलर बनाने का तरीका बताया

रोमन रेंस ने इसी दौरान अलग-अलग लोगों से तरीके सीखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

"मैं हर किसी से सीखता हूँ। मैंने कई सारे लोगों के साथ और खिलाफ काम किया है। मैं हमेशा उनसे कुछ चीज़ें सीखता हूँ।अगर आप एक आक्रमक साथी हैं तो मैं फिर आपके नीचे काम करूंगा, एक क्वार्टरबैक कोच या फिर कुछ इसी तरह से काम करूंगा। अगर मुझे उनका वो मूव अच्छा लगा तो मेरा विचार रहेगा, 'मैं वो हर चीज़ उनसे लूंगा, जो मुझे अच्छी लगती है और मैं खुद कुछ चीज़ें अपने हिसाब से इसमें जोड़ूंगा और फिर मेरे पास खुद का फार्मूला आ जाएगा।"

रोमन रेंस के पास दो वर्ल्ड टाइटल्स हैं। उनके भाई द उसोज़ के पास Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप है। सोलो सिकोआ फैक्शन के नए सदस्य हैं और वो हाल ही में नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बने हैं। उनका फैक्शन काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links