जॉन सीना की वजह से मुझे काफी फायदा हुआ है, मैं उनका सम्मान करता हूं: रोमन रेंस

पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस हाल ही में In This Corner पोडकास्ट में नजर आए। इस दौरान रोमन रेंस ने जॉन सीना के साथ नो मर्सी में होने वाले मैच और उनसे सीखने की बात को लेकर जवाब दिए। द बिग डॉग रोमन रेंस से पूछा गया कि वो रैसलमेनिया लेवल के इस मैच को लेकर क्या सोचते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए रोमन ने कहा कि वो जॉन सीना के साथ काम करके काफी उत्साहित हैं क्योंकि सीना के साथ काम करके किसी भी सुपरस्टार के पास लाइमलाइट में आकर चमकने का अच्छा मौका होता है। "ऐसे मैच/प्रोग्राम को लेकर आप उत्साहित हो ही जाते हैं। जॉन सीना 16 बार के चैंपियन और सबसे बेहतरीन रैसलरों में शामिल हैं। जब भी आपको ऐसा कोई मौका मिलता है, तो आप जानते हैं कि आपके ऊपर बहुत सारे लोगों का ध्यान रहेगा और बिजनेस के लिए ये सबसे अच्छा है।" रोमन रेंस ने कहा कि जॉन सीना के साथ प्रोमो पर हुए विवाद की वजह से उनकी स्किल्स में काफी सुधार हुआ है और ये प्रोग्राम ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई दुश्मनी से पूरी तरह से अलग है। "ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैंने जो मैच लड़े, वो काफी फिजिकल मैच थे। जॉन सीना के साथ काम करने की वजह से मुझे फायदा हुआ है और मैं इस चीज का क्रेडिट उन्हें देना चाहता हूं।" आपको बता दें कि समरस्लैम के बाद वाली रॉ में जॉन सीना ने शो में वापसी की, इससे पहले सीना स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थे। वो WWE में फिलहाल एक फ्री एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। नो मर्सी में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच होगा, इस मैच के बिल्ड अप में दोनों के बीच अभी तक सिर्फ कहासुनी हुई है। इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना नहीं आए, वहीं रोमन रेंस ने सीना को पाखंडी करार दिया। अब दुनिया भर के रैसलिंग फैंस का ध्यान 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) की तारीख पर टिक गया है, जब पहली बार रोमन रेंस और जॉन सीना सिंगल्स मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगे।