WWE Superstar Roman Reigns ने हालिया इवेंट के दौरान फैन को धमकी देते हुए चौंकाया, कैमरे में कैद हुई अनोखी घटना

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में टोरंटो, कनाडा में हुए लाइव इवेंट में एक फैन को धमकी देते हुए सभी को हैरान कर दिया। रोमन रेंस बेहतरीन प्रोमो देने के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। यही नहीं, ट्राइबल चीफ मैच के दौरान भी बात-चीत करते हैं और यह चीज़ उनके कैरेक्टर को और भी बेहतर बनाती है।

SAMI AND ROMANNNNNNN ❤️ AND ROMAN TELLING US TO SHUT UP 😂 #WWEToronto #wwe #RomanReigns #SamiZayn @WWERomanReigns @SamiZayn https://t.co/coMDn0jQuD

बता दें, रोमन रेंस ने टोरंटो में हुए लाइव इवेंट में सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच से पहले ट्राइबल चीफ ने इशारे से क्राउड को चुप रहने को कहा था। इसके बाद रोमन रेंस ने अपना ध्यान एक फैन पर फोकस करते हुए इशारे के जरिए कहा कि चुप नहीं होने पर वो उन्हें एरीना के बाहर करा देंगे।

एक फैन ने इस घटना की वीडियो को रिकॉर्ड करके ट्विटर पर अपलोड कर दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने पिछले तीन सालों में अपने माइक स्किल्स में काफी सुधार किया है

youtube-cover

रोमन रेंस WWE में ट्राइबल चीफ गिमिक में आने के बाद से ही अपने माइक स्किल्स में काफी सुधार किया है। फैंस को रोमन रेंस का उनके मौजूदा रन के दौरान ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सैमी ज़ेन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ प्रोमो वॉर काफी पसंद आया था। बता दें, रोमन रेंस काफी समय पहले लोगन पॉल के Impaulsive पॉडकास्ट पर अपने प्रोमो वर्क के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे।

इस दौरान उन्होंने कहा था-

"मेरे पास अनुभव है और अगर आप बिना तैयारी के प्रोमो देने वाले हैं तो यह अच्छा है। आप बिना तैयारी के प्रोमो देना चाहते हैं क्योंकि यह लाइव परफॉर्मेंस है। कई बार इस वजह से आपका ध्यान भटक भी जाता है, इसके बाद आप ट्रैक पर लौटने की कोशिश करते हैं।"

रोमन रेंस का WrestleMania 39 के लिए मैच बुक हो चुका है और इस इवेंट में वो कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment