Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान हो गया। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे इस मैच की उम्मीद पहले से की जा रही थी। कई रिपोर्ट्स में इसके बारे में कहा जा रहा था। अब कंपनी ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।WWE Royal Rumble 2023 में Roman Reigns का होगा तगड़ा मुकाबलाWWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शुरूआत द ब्लडलाइन ने की। सैमी ज़ेन ने शुरूआत में प्रोमो दिया और साल 2023 के अपने प्लान के बारे में बताया। इसके बाद Raw में मचाए गए बवाल के बारे में उन्होंने बयान दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते मिली हार के बारे में बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुकाबले को वो नहीं बल्कि सैमी ज़ेन हारे।रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच भी थोड़ा बातचीत इसके बाद हुई। रेंस को थोड़ा गुस्सा भी आया। इसके बाद केविन ओवेंस ने एंट्री की। केविन ने रेंस को और भी भड़का दिया। कुछ देर बाद केविन ने बाद में रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का सुझाव दिया। रोमन ने साफतौर पर कह दिया कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। ओवेंस ने सैमी की बेइज्जती भी इसके बाद की थी। बाद में शो के दौरान ही रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble 2023 में चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया था।WWE@WWEIT'S OFFICIAL! @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @FightOwensFight at #RoyalRumble!82831211IT'S OFFICIAL! 🙌@WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @FightOwensFight at #RoyalRumble! https://t.co/rjGpdfquohअब इस मैच में बहुत मजा आएगा। दोनों का इतिहास WWE में तगड़ा रहा है। साल 2021 के Royal Rumble में भी इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की। हालांकि केविन ओवेंस ने रेंस को अच्छी टक्कर दी थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। केविन ने पिछले कुछ समय से रोमन रेंस और द ब्लडलाइन को परेशान किया है। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा इस राइवलरी को आगे कैसे बिल्ड किया जाएगा।WWE@WWEAfter a major upset last week, @WWERomanReigns wants to know one thing: Does @SamiZayn want to be The Tribal Chief? #SmackDown4773747After a major upset last week, @WWERomanReigns wants to know one thing: Does @SamiZayn want to be The Tribal Chief? 👀#SmackDown https://t.co/zCMl8nMJYGWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।