Wrestlemania 33 में ब्रॉन स्ट्रोमैन से लड़ेंगे रोमन रेंस ?

Ankit

जब से रोमन रेंस एक महीने की वैलनेस पॉलिसी के सस्पेंशन से वापस लौटे हैं। तभी से उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा, पहले उनके शील्ड भाईयों से हारना और चैंपियनशिप गंवाना। लेकिन अब विन्स मैकमैहन रोमन के लिए कुछ अच्छा सोच रहे हैं। मतलब रोमन को WWE में एक नया पुश देना चाहते हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि रोडब्लॉक में होने वाले केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच मुकाबले में रोमन की जीत होगी और वो यूएस चैंपियन के साथ-साथ यूनिवर्सल चैंपियन का टाइटल भी अपने नाम करेंगे। रैसलिंग ऑबजर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक रैसलमेनिया तक रोमन के लिए प्लान तैयार है। रोमन रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल का मैच लड़ सकते है। फोर्ब्स के मुताबिक ब्रॉन स्ट्रोमन, सैमी जैन के बाद बिग शो के खिलाफ फाइट करेंगे। दोनों की फाइट का मकस्द होगा सिर्फ दूसरे जाइंट रैसलर को बढ़ावा देना क्योंकि बिग शो का रिटारमेंट भी नजदीक आ रहा है। हालंकि पिछली रैसलमेनिया में भी स्ट्रोमन के लिए कई प्लान तैयार किए गए थे, जिसमें अफवाह थी कि उन्हें अंडरटेकर से लड़ना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। स्ट्रोमैन के लिए अफवाहें यहां तक भी थी कि उन्हें रैसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच खेलना था। ये खबरें सही भी साबित हो रही थी क्योंकि वायट फैमिली ने रंबल मैच 2016 में लैसनर को एलिमिनेट किया था। जो प्लान अभी उनके तैयार किए जा रहे है वो कहीं ना कहीं सही भी दिख रहे हैं क्योंकि स्ट्रोमन अभी रॉ के रोस्टर में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रैसलर में से एक हैं। स्ट्रोमैन की छवि एक शैतान के रुप में है वहीं सर्वाइवर सीरीज में हुए एलिमिनेश मैच में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। उम्मीद है कि रॉयल रंबल में कंपनी स्ट्रोमैन को जीत दिला सकती है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से WWE को रंबल मैच में बतिस्ता और रोमन के अलवा शानदार विजेता नहीं मिल पाया है। WWE के द्वारा आई अफवाहें ज्यादा सही नहीं लग रही क्योंकि एक तरह वो रोमन को टॉप पर देखना चाहते हैं जबकि हाल ही में बने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस जो फैंस के सबसे पसंददीता हो चुके हैं उन्हें कंपनी हटाने में लगी है। इससे साफ हो रहा है कि WWE एक अच्छी कहानी रोमन के लिए लिख चुका है जिसका अंत रोमन को चैंपियन बनाने के बाद होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications