WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने खुद को समरस्लैम के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर घोषित कर दिया है। उनके मुताबिक ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच होने वाले मैच के विजेता से उनका सामना होगा। Cagesideseats के मुताबिक, रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। जॉन सीना और रोमन रेंस के पास पिछले काफी समय से कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं है, हालांकि कंपनी के दोनों ही बड़े फेस को रैसलमेनिया 33 में खास जगह मिली था। जहां जॉन सीना और निका बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस का सामना किया था, वहीं रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को रिटायर किया। Cageside Seats की मानें तो रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बन जाएंगे और यहां से रैसलमेनिया 34 के लिए जॉन सीना के साथ मैच का रास्ता साफ होगा। हालांकि अभी सिर्फ आधा साल ही बीता है और यूं कहें की रैसलमेनिया के बाद सिर्फ 2 ही महीने बीते हैं। ऐसे में फिलहाल WWE का पूरा ध्यान समरस्लैम को कामयाब बनाने पर लगा हुआ है। WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया होता है, रैसलमेनिया को लेकर WWE इतनी पहले से तैयारी कर ले, ये काफी मुश्किल नजर आता है। WWE को रोमन रेंस में कंपनी का अगला जॉन सीना नजर आता है। रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर कंपनी के इन दो बड़े स्टार्स का मैच टिकटों की जबरदस्त बिक्री करा देगा और फैंस के लिए ये एक यादगार मैच बन जाएगा। रैसलमेनिया 34 को होने में अभी करीब 10 महीने का समय है, ऐसे में WWE द्वारा बनाए गए प्लान हालात के हिसाब से बदलते रहते हैं। रोमन रेंस रैसलमेनिया 31, रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया 33 को हैडलाइन कर चुके हैं। ऐसे में ये उनके लिए बड़ी बात होगी, अगर वो लगातार चौथी रैसलमेनिया को भी हैडलाइन करें। रोमन रेंस को WWE में डैब्यू किए हुए सिर्फ 5 साल ही हुए हैं, ऐसे में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो कम ही स्टार्स को नसीब होता है।