आज रॉ में शील्ड का रीयूनियन हो गया। लेकिन उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी धुनाई कर दी। स्ट्रोमैन का मैच मैट हार्डी के साथ था। मैट हार्डी को स्ट्रोमैन स्टेज पर मारने ले गए लेकिन वहां शील्ड के तीनों सदस्य रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज आ गए। रोमन रेंस ने शानदार स्पीयर स्ट्रोमैन को दिया। इसके बाद तीनों ने शानदार पॉवरबाम्ब एनाउंस टेबल पर स्ट्रोमैन को दे मारा। इसी को देखते हुए कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते रॉ के लिए एक बड़े मैच का एलान किया है। शील्ड का मुकाबला टीएलसी में द मिज की टीम और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। लेकिन अभी इससे पहले अगले हफ्ते इनके बीच फिर घमासान देखने को मिल सकता हैं। कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते के लिए एक बड़े मैच का एलान किया। अगले हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच होगा। और यहां पर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज मौजूद नहीं रहेंगे। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद करने के लिए मिज और उनके साथी भी मौजूद नहीं रहेंगे। ये मैच बहुत ही खतरनाक होगा। क्योंकि इससे पहले भी इनका मैच कई बार बहुत ही खतरनाक रहा है। टीेएलसी से पहले एक झलक इनके बीच यहां पर दिखाई देगी। NEXT WEEK: The #BigDog @WWERomanReigns and The #MonsterAmongMen @BraunStrowman will be locked inside a #SteelCage on #RAW! pic.twitter.com/xolK31Zf1q — WWE (@WWE) October 10, 2017 ये मैच अपने आप में एक बड़़ा मैच हैं। हो सकता है कि इस मैच के बाद स्टोरीलाइन में भी कुछ परिवर्तन आ सकता है। क्योंकि इसके बाद फिर टीएलसी पीपीवी का आयोजन होगा। द शील्ड का मुकाबला मिज, शेमस, सिजेरो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टीएलसी के मेन इवेंट में होगा।