रैसलिगं ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के अनुसार 20 अगस्त को होने वाले समरस्लैम के लिए WWE रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच फाइट कराने के लिए थोड़ा थोड़ा बीज बो रहा है।
रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब रॉयल रंबल में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनेट कर दिया था। इस बाद ऱॉ में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दी थी। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हरा दिया था। बड़े इवेंट में रोमन रेंस ऐसे दूसरे सुपरस्टार बने जिन्होंने अंडरटेकर को हराया। अंडरटेकर ने रैसमलेनिया के बाद रिटायमेंट ले लिया। उन्होंने अपने कोट, गलब्स और टोपी को रिंग के बीच में रख दिया था।