प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटिड 500 की लिस्ट में रोमन रेंस पहले पायदान पर रहे

प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटिड(PWI) की 26 सालाना लिस्ट में रोमन रेंस टॉप पर रहे हैं। रोमन रेंस के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा है। हालांकि रैसलमेनिया 31 के बाद वो मिडकार्ड कार्ड में रहे, लेकिन विंस मैकमैहन हमेशा से ही उन्हें पुश करने में लगे रहे। सर्वाइवर सीरीज में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होना था। लेकिन सैथ रॉलिंस की चोट की वजह से चैंपियनशिप उन्हें छोड़नी पड़ी। रोमन रेंस ने टूर्नामेंट के फाइनल में डीन एम्ब्रोज को हराकर पहली बार चैंपियनशिप जीती। रोमन रेंस सिर्फ चंद मिनटों के लिए ही चैंपियन रहे। शेमस ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सिर्फ 5 मिनट में ही रोमन रेंस का सपना चूर चूर कर दिया। रोमन रेंस ने फिर 22 दिनों बाद रॉ में टाइटल जीता उसके बाद वो रॉयल रम्बल में ट्रिपल एच के हाथों टाइटल हार गए। रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर टाइटल अपने नाम किया। उसके बाद से रोमन रेंस के लिए ये साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से उनको मिल रहे पुश में कमी आई है। कुछ सालों में रोमन रेंस 3 बार चैंपियन बने और रैसलमेनिया का भी हिस्सा रहे हैं। भले ही दर्शकों की ओर से उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया मिले, लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत की है। जिसकी वजह से रोमन रेंस का इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल करना कोई हैरानी वाली बात नहीं है। प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटिड के स्टु सेक्स ने कहा, "आधे लोगों को जानकार इस बात से ईर्ष्या होगी। भले ही रोमन रेंस नंबर के स्थान के लिए सबसे अच्छी पसंद ना हों, लेकिन उन्होंने पिछले साल में जो हासिल किया है, उसे देखते हुए वही इसके सही हकदार हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोमन रेंस ने कहा, "थैंक्यू, पिछले कुछ सालों में कंपनी और ऐसे रैसलरों के बीच रहना काफी अच्छा अनुभव है। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। इसमे काफी मेहनत लगी है। इसकी वजह से एक बात साफ जाहिर होती है कि आप अगर सिर्फ अपने काम में ईमानदारी के साथ लगें रहे तो अच्छा ही नतीजा मिलता है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और सम्मान की बात है। रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए ये फोटो भी पोस्ट की।

(ये रोमन एम्पायर के लिए है। नफरत करने वाले जाकर रो सकते हैं)