रोमन रेंस, ट्रिपल एच, द रॉक जैसे फेमस सुपरस्टार्स और उन्हें ट्रेनिंग देने वाले लैजेंड्स की पूरी लिस्ट

किसी भी फील्ड में कामयाबी हासिल करने के लिए एक अच्छे गुरु की जरूरत सभी को होती है। अच्छा गुरु अपने शिष्य को कामयाबी की राह पर जल्दी और सही से ले जाने का काम करता है। प्रो रैसलिंग काफी तकनीकी काम है, जिसे सीखना हर किसी के बस का नहीं है। रैसलिंग बिजनेस में कामयाबी हासिल करने के लिए युवा रैसलर को किसी अच्छे रैसलर से ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है। अच्छी ट्रेनिंग किसी भी रैसलर की कामयाबी का रास्ता बनाती है। WWE के सभी सुपरस्टार्स किसी ने किसी के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं। कम ही लोगों को पता होगा कि द रॉक, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स ने किससे रैसलिंग के गुर सीखे हैं। हम आपको ऐसे ही WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें दिग्गजों से ट्रेनिंग कर WWE में कामयाबी हासिल की है। द रॉक: पीपल्स चैंपियन द रॉक ने अपने पिता रॉकी जॉनसन ने ट्रेनिंग ली है। रॉकी खुद अपने जमाने के दिग्गज रैसलर हुआ करते थे। ब्रेट हार्ट: प्रो रैसलिंग की जब भी बात की जाएगी, उसमें ब्रेट हार्ट का नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाएगा। हार्ट ने अपने पिता स्टु हार्ट से रैसलिंग की बारीकियां सीखी। रोमन रेंस: द बिग डॉग मौजूदा समय के सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने समोअन परिवार के अफा अनोआ'ई से ट्रेनिंग ली हुई है। शार्लेट फ्लेयर: द क्वीन का नाम सुनकर सभी सोचेंगे कि उन्होंने अपने पिता रिक फ्लेयर से ट्रेनिंग ली होगी, लेकिन नहीं। शार्लेट को ट्रेनिंग देने का काम सारा डेल रे ने किया है, जोकि अपने जमाने की मशहूर रैसलर रह चुकी हैं। डेनियल ब्रायन: डेनियल ब्रायन की रैसलिंग स्किल्स बेहद ही शानदार हैं। छोटी कद काठी के होने के बावजूद होने दुनिया की अलग-अलग रैसलिंग कंपनियों में नाम कमाया। डेनियल ब्रायन को ट्रेनिंग देने का काम शॉन माइकल्स ने किया है। अब आप समझ ही गए होंगे कि क्यों ब्रायन को टैक्निकल रैसलिंग में महारत हासिल है। रिक फ्लेयर: द नेचर बॉय ने महान अमेरिकी रैसलर वर्न गैग्न से ट्रेनिंग हासिल की है। शॉन माइकल्स: हार्ट ब्रेक किड माइकल्स को रैसलिंग इतिहास के सबसे महान रैसलरों में गिना जाता है। माइकल्स को ट्रेनिंग देने का काम मैक्सिकन रैसलर होज़े लोथारियो ने किया है। मिक फोली: डॉमिनिक डेनूची ने फोली को ट्रेनिंग दी है। बैकी लिंच: द लैस किकर बैक लिंच को विमेंस डिवीजन की सबसे अच्छी रैसलरों में से एक माना जाता है। लिंच को ट्रेनिंग देने वाले कोई और नहीं बल्कि फिन बैलर हैं। ट्रिपल एच: द गेम ने अपने काम से दुनिया भर में लाखों फैंस बनाए हैं। उन्होंने कनाडा के मशहूर रैसलर किलर कोवाल्स्की से रैसलिंग के गुर सीखे हैं। रुसेव: बुल्गेरियन ब्रूट के नाम से फेमस अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने रैसलिंग की ट्रेनिंग फेमस रैसलर रिकिशी से ली है। सैमी जेन: WWE के सबसे अंडरडॉग रैसलरों में सैमी जेन का नाम गिना जाएगा। उन्होंने सैवियो वेगा से ट्रेनिंग हासिल की है।