ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की

ट्रिपल एच ने हाल ही में WWE के अबु धाबी में होने वाले लाइव इवेंट से पहले 'द नेशनल' के साथ इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच ने मध्य एशिया में WWE के विस्तार और रोमन रेंस के बारे में बातचीत की। आपको बता दें कि WWE 7 और 8 दिसंबर को अबु धाबी में दो लाइव इवेंट्स करने जा रही है। इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की तारीफ की और कहा कि रोमन रेंस फिलहाल WWE में जिस पॉजीशन पर हैं, काफी सारे फैंस को ये बात हजम नहीं होती। HHH के मुताबिक लोगों को लगता है कि WWE ने रोमन रेंस को अपनी मर्जी से इस स्थान पर पहुंचाया है, जबकि वो चीज के काबिल भी नहीं हैं। द गेम ट्रिपल एच ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, "रोमन रेंस हमेशा रिंग में जाते हैं। लोग उन्हें चीयर करते हैं, उन्हें बू करते हैं ये लोगों पर निर्भर है कि वो रोमन रेंस को देखकर किस तरह का रिएक्शन देना चाहते हैं। रोमन रेंस बहुत मेहनती है और वो अपने काम में बहुत कुशल हैं, ऐसे में वो हमेशा अच्छा करते हैं। जॉन सीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। रोमन अपने काम में बहुत ही कुशल हैं और मेरे हिसाब से रोमन रेंस WWE में मौजूदा समय के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं।" चाहे ट्रिपल एच कुछ भी कहें, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि WWE को रोमन रेंस में कंपनी का फ्यूचर दिखता है। शायद यही वजह है कि रोमन ने रैसलमेनिया 32, 32, 33 को हैडलाइन किया है और खबरें हैं कि वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। अबु धाबी में होने वाले लाइव इवेंट्स में ट्रिपल एच का सामना रोमन रेंस के साथ होगा, जोकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा। आखिरी बार ट्रिपल एच और रोमन रेंस का सामना रैसलमेनिया 32 के दौरान हुआ था। उस मैच में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now