रविवार को हुए स्मैकडाउन के बैटलग्राउंड पीपीवी की रात को एक फैन ने मंडे नाइट रॉ रोस्टर के एक सुपरस्टार को ट्वीट करते हुए बधाई दी।
इसके बाद रोमन रेंस ने फैस के इस ट्वीट का जवाब दिया। और बैटलग्राउंड जहां हो रहा था वहां की फोटो डाली। बैटलग्राउंड पेनेस्यलवानिया में हुआ था।
बैटलग्राउंड पीपीवी उसी जगह हुआ था जहां 2015 की रॉयल रंबल हुई थी। यहां पर रोमन रेंस जीते थे। सबसे मजे की बात ये है की यहां सब रुसेव के खिलाफ चीयर कर रहे थे। रूसेव को रोमन रेंस ने हराया था। इसके बाद द रॉक ने भी जीत के बाद रोमन रेंस का हाथ ऊपर किया था लेकिन फैंस ने अपना बर्ताव नहीं बदला था। रोमने रेंस ने इसके बाद जब वहां पर रॉ हुई थी तो फैंस को इस बारे में बताया भी था और चैलेंज किया था। लोगों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी जोरदार चर्चा की थी। वहां भी रोमन का काफी मजाक बनाया गया।
रोमन रेंस को फिलहाल हम अगले हफ्ते रॉ में देख पाएंगे। और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अब समरस्लैम के लिए फैटल 4 वे मैच की घोषणा कर दी है। यानि की ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।