रविवार को हुए स्मैकडाउन के बैटलग्राउंड पीपीवी की रात को एक फैन ने मंडे नाइट रॉ रोस्टर के एक सुपरस्टार को ट्वीट करते हुए बधाई दी। Need more of the ppv king @WWERomanReigns period... ??? — ? (@SoGolden_00) July 24, 2017 इसके बाद रोमन रेंस ने फैस के इस ट्वीट का जवाब दिया। और बैटलग्राउंड जहां हो रहा था वहां की फोटो डाली। बैटलग्राउंड पेनेस्यलवानिया में हुआ था। Told yall I'm The Big Fight. Heard Philly was a little quiet tonight, better bring their best when we return!! #Raw #MyYard #B2R https://t.co/dETfoN2sXe — Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 24, 2017 बैटलग्राउंड पीपीवी उसी जगह हुआ था जहां 2015 की रॉयल रंबल हुई थी। यहां पर रोमन रेंस जीते थे। सबसे मजे की बात ये है की यहां सब रुसेव के खिलाफ चीयर कर रहे थे। रूसेव को रोमन रेंस ने हराया था। इसके बाद द रॉक ने भी जीत के बाद रोमन रेंस का हाथ ऊपर किया था लेकिन फैंस ने अपना बर्ताव नहीं बदला था। रोमने रेंस ने इसके बाद जब वहां पर रॉ हुई थी तो फैंस को इस बारे में बताया भी था और चैलेंज किया था। लोगों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी जोरदार चर्चा की थी। वहां भी रोमन का काफी मजाक बनाया गया। This crowd is the worst. #WWE #battleground — LittleKuriboh (@yugiohtas) July 23, 2017 Is it just me or is the crowd not feeling this at all #Battleground #Wwe — Ian Hall (@IanHallRfc) July 24, 2017 Philly crowd has been restless all night. (not in a good way) This PPV is subpar. #live#wwe#battleground — Michael Link (@MrMichaelLink) July 24, 2017 रोमन रेंस को फिलहाल हम अगले हफ्ते रॉ में देख पाएंगे। और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अब समरस्लैम के लिए फैटल 4 वे मैच की घोषणा कर दी है। यानि की ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।