इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में द शील्ड के 2 पूर्व साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच मेन इवेंट मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टैग टीम बनाकर समोआ जो और ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़ा था। इस हफ्ते दोनों एक दूसरे को हराने की कोशिश करते हुए नजर आए। रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस की स्पीयर देकर जीत दर्ज की। मैच में ज्यादातर समय सैथ रॉलिंस का दबदबा था, लेकिन आखिर में जीत रोमन रेंस के हाथ लगी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर किसी का अधिकार नहीं है।
वहीं रॉ शुरु होने से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर सैथ रॉलिंस को चेतावनी देते हुए लिखा था कि भले ही मैं सैथ रॉलिंस के साथ लड़ू या उनके खिलाफ, रॉ हमेशा ही मेरा यार्ड रहेगा।
रॉ में हुए मेन इवेंट के दौरान दोनों ही स्टार्स ने कई बार एक दूसरे को हराने की कोशिश करते हुए अपने मूव्स का इस्तेमाल किया, लेकिन नाकाम रहे। कई मौकों पर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे को पिनफॉल के जरिए हराने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने किकआउट कर दिया। आखिर में मौका पाकर रोमन रेंस ने सैथ को स्पीयर देकर मैच का अंत किया। आपको बता दें कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रे वायट और समोआ जो का सामना एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के फैटल 5 वे मैच में होगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और उसका सामना जुलाई में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 4 जून (भारत में 5 जून) को आएगा।