WWE रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी में रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ होगा। रोमन रेंस के 2012 में हुए WWE डैब्यू के बाद से पहली बार होगा, जब कंपनी के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स मैच में आमने सामने होंगे। नो मर्सी में होने वाला ये मैच एक सिंगल्स मैच होगा। रोमन रेंस ने ट्वीट कर जॉन सीना पर निशाना साधा और खुद की तारीफ की। रोमन रेंस ने अपने ट्वीट में लिखा, "इज्जत सिर्फ बातें करने से नहीं कमाई जाती, वो काम करने से कमाई जाती है। जॉन सीना ने बहुत बातें कर ली और असली काम मैं करूंगा #WWENoMercy RESPECT isn't earned with words. It's earned by action. He does the talking and I'll do the walking. #WWENoMercy — Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 5, 2017 रोमन रेंस द्वारा ऐसा कहने के पीछे मकसद है कि जॉन सीना सिर्फ बातें ही करते हैं और वो एक्शन के जरिए मैच को अपने नाम करेंगे। समरस्लैम के बाद से लगातार 3 हफ्ते रॉ में जॉन सीना और रोमन रेंस का आमना सामना हुआ है। इस हफ्ते से पहले के 2 हफ्तों में दोनों ने टैग टीम बनाकर मैच लड़ा। 4 सितंबर को हुई रॉ में जॉन सीना और रोमन रेंस ने एक बार फिर से एक दूसरे की बेइज्जती की और नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रोमन रेंस ने रिंग में आकर जॉन सीना पर जुबानी हमला शुरु कर दिया और कहा कि जितना अच्छा तुम खुद को समझते हो या दिखाने की कोशिश करते हो तो तुम्हें जेसन जॉर्डन जैसे नौसिखिए को हराने में 20 मिनट क्यों लग गए। तुम हमेशा से ही बस बोलते ही रहते हो। उसके बाद रोमन ने सीना को Fake A** Little B**** जैसे अपशब्द कहे। जॉन सीना ने रोमन रेंस की बात का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हें सभी बातों का जवाब नो मर्सी में मिल जाएगा और तुम्हारी बुरी पिटाई होगी। रोमन रेंस ने कहा कि तुम सिर्फ बातों करते हो इसलिए मैं तुम्हारी इज्जत नहीं करता। 24 सितंबर को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में जॉन सीना का सामना रोमन रेंस के साथ सिंगल्स मैच में होगा।