WWE के सुपरस्टार रोमन रेंस एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। इस बार रोमन रेंस अपने रिंग एक्शन की वजह से नही बल्कि हॉलीवुड एक्शन की वजह से चर्चा में आए हैं। जैसा की हम सब जानते है कि रोमन रेंस ने अपने कैंसर के इलाज के दौरान Fast & Furious: Hobbs & Shaw मूवी की शूटिंग की थी। इस मूवी में उनके साथ उनके चचेरे भाई द रॉक भी है।
इस मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में पहली बार रोमन रेंस सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करते हुए नज़र आ रहे है। इस ट्रेलर में रोमन अपने समोअन लुक में नज़र आ रहे है। इस मूवी में रोमन को इस रूप में देख कर उनके फैंस जरुर एक बार फिर हैरान हो सकते है। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अपना ट्रेडमार्क मूव स्पीयर भी प्रयोग किया है। ऐसे में आइये जानते है कि उनके हॉलीवुड के डेब्यू को लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी।
(Fast & Furious: Hobbs & Shaw का नया ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म में द बिग डॉग रोमन रेंस भी है। मैं इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकता। )
( ये मूवी शानदार होगी। )
(द बिग डॉग को बिग स्क्रीन देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। )
(किसी भी मूवी को लेकर मैं इतना ज्यादा उत्साहित नही हुआ हूं। मैं इस फिल्म का इंतजार नही कर सकता हूं। रोमन आप इसके हक़दार हो। )
(रोमन आप के दिल में जो भी आता है वो कर सकते हो। ये दुनिया आप की है। आप मेरे पसंदीदा समोआन हो। )
(मैं ये फिल्म सिर्फ आप के लिए देखने जाउंगी। )
(मुझे इस फिल्म का बेहद इंतजार है )
(इस मूवी में भाईयों का प्यार देखने का और ज्यादा इंतजार नही कर सकती)
(हॉलीवुड रोमन रेंस के लिए अभी तैयार नही है)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं