WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) जिस दौर से गुजर रहे हैं इसका सपना हर एक सुपरस्टार देखता है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते ही जा रहे हैं। अब रोमन रेंस की एक और स्ट्रीक को 900 दिन से ज्यादा हो गए हैं। रोमन रेंस WWE में 900 से ज्यादा दिनों से पिन नहीं हुए हैं।
रोमन रेंस को WWE में आखिरी बार पिनफॉल के जरिए हार का सामना 15 दिसंबर 2019 को TLC प्रीमियम लाइव इवेंट में करना पड़ा था। यहां पर किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस को पिन करते हुए शिकस्त दी थी। हालांकि इसके बाद से कोई भी सुपरस्टार रोमन रेंस को WWE में पिन नहीं कर पाया है।
हालांकि इसका मतलब नहीं यह नहीं है कि इस बीच रोमन रेंस को हार का सामना नहीं करना पड़ा है। रोमन रेंस 2020 में हुए Royal Rumble मैच को हार गए थे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और किंग वुड्स के खिलाफ उन्हें DQ के जरिए भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। यह हार क्लीन नहीं थी और पिनफॉल के जरिए उनकी आखिरी हार 900 से ज्यादा दिन पहले आई थी।
WWE में Roman Reigns का अगला मुकाबला कब होगा?
रोमन रेंस ने WWE में अपना आखिरी मैच 8 मई को हुए WrestleMania Backlash में लड़ा था। यहां वो सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Hell in a Cell होने वाला है और इसके लिए अभी तक उन्हें एडवर्टाइज नहीं किया गया है।
इस बात की उम्मीद कम ही है कि रोमन रेंस इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस का अगला मुकाबला Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में होने की संभावना है और यहां पर वो अपनी चैंपियनशिप को रिडल के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। इस बीच प्लान में बदलाव होते हैं तो हो सकता है वो जल्दी भी एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
मौजूदा समय को देखते हुए ऐसी उम्मीद कम ही है कि रोमन रेंस की विनिंग स्ट्रीक अभी खत्म होगी और देखना होगा कि भविष्य में कोई सुपरस्टार उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने के करीब आता भी है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।