ल्यूकीमिया के कारण टाइटल को छोड़ना पड़ा
समरस्लैम 2018 में वो पल आ गया जिसका इंतजार रोमन रेंस सालों से कर रहे थे। रोमन रेंस ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल टाइटल को जीता। लेकिन कहते ही की वक्त बुरा हो तो कुछ भी हो सकता है।
समरस्लैम के कुछ महीनों बाद 22 अक्टूबर 2018 को रोमन रेंस ने ऐलान किया कि उनको ल्यूकीमिया बीमारी है जिसके कारण वो लड़ नहीं पाएंगे। रोमन रेंस ने टाइटल को छोड़ दिया था और चले गए थे। जिसके बाद रेंस और यूनिवर्सल टाइटल को एक दूसरे लिए शाप माना जा रहा है। रोमन रेंस ने 25 फरवरी 2019 को वापसी करते हुआ कहा कि वो ठीक हैं और लड़ सकते हैं।
Edited by Ankit