रेसलमेनिया 36 से नाम वापस लिया
2018 के बाद रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच दिया गया। मैच बुक हो चुका था और तैयारियां लगभग पूरी थी। ये तय था कि गोल्डबर्ग को हारकर रोमन रेंस ना सिर्फ टाइटल जीतेंगे जबकि एक विरासत का अंत करेंगे। मगर शाप तो शाप होता है।
रेसलमेनिया 36 टैम्पा में होने वाली थी लेकिन दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी के कारण रेसलमेनिया को परफॉर्मेंस सेंटर में करना पड़ा। रोमन रेंस ने अपना नाम वापस लिया और माना गया की सेहत के चलते उन्होंने ये किया। रोमन रेंस की जगह स्ट्रोमैन को मौका मिला और उन्होंने जीत दर्ज की। हालांकि अब साफ है कि उन्होंने रेसलमेनिया से नाम वापस इसलिए लिया था क्योंकि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि यूनिवर्सल टाइटल और रोमन रेंस की शायद एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। क्योंकि कई मोके मिलने के बाद रेंस जीत का स्वाद अच्छे से नहीं चख पाएं।