रोमन रेंस कुछ हफ्ते पहले क्रिस जैरिको के पोडकास्ट Talk is Jericho पर नजर आए। इस दौरान रोमन रेंस ने अपने 5 साल लंबे करियर के दौरान अपने 2 सबसे फेवरेट मैचों के बारे में बताया।
रोमन रेंस नवंबर 2012 से WWE मेन रोस्टर का हिस्सा हैं, उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर डैब्यू किया था। 2 साल बाद द शील्ड टूट गई और बतौर सिंगल्स परफॉर्मर रोमन रेंस ने अपने करियर की शुरुआत की।
फैंस उन्हें कंपनी का गोल्डन बॉय कहकर संबोधित करते हैं, जिन्हें कंपनी द्वारा लगातार पुश किया जा रहा है। रोमन रेंस पिछले 3 रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं और अब तक 3 बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
जैरिको ने जब रोमन रेंस से उनके 2 फेवरेट मैचों के बारे में पूछा तो रोमन ने कहा कि रैसलमेनिया 32 में उनका ट्रिपल एच के साथ मेन इवेंट और बिग शो के साथ एक्सट्रीम रूल्स का द लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच फेवरेट है।
रैसलमेनिया 32 में हुए ट्रिपल एच के मैच के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया 32 में हुआ मैच सबसे खास है। ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार के साथ रिंग में होना बेहद खास था, मुझे उस मैच में काफी मजा आया"।
द बिग शो के साथ एक्सट्रीम रूल्स में हुए मैच को लेकर रोमन ने कहा, "हम लोगों के बीच शिकागो में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। ये एक जबरदस्त मैच था"।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों लगी चोट के बाद से रोमन रेंस टीवी पर नजर नहीं आए हैं। आज हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान भी वो टीवी पर नहीं दिखे, लेकिन पेबैक पीपीवी में उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच फिक्स कर दिया है। रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे अच्छे रिंग वर्कर्स में से एक हैं और उनके प्रदर्शन में पिछले सालों के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिला है।
Published 18 Apr 2017, 15:31 IST