नवंबर के अंत से बोला जा रहा था कि रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का मैच TLC 2019 के लिए बुक किया जाएगा। अब लग रहा है कि इस प्लान पर फैसला ले लिया गया है। टारगेट सेंटर में TLC का आयोजन होना है वहां एक एडवर्टाइजमेंट चलाया जा रहा है जिसमें बिग डॉग और किंग कॉर्बिन का मैच बुक कर दिया गया है। हालांकि WWE द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। इस प्रचार से साफ हो गया है कि रोमन रेंस का मैच किसके खिलाफ होगा। 🚨#CYBERMONDAY DEAL🚨 Get BOGO tickets on select seats for @WWE presents Tables, Ladders & Chairs on Sunday, December 15.Use code CYBER now through 11:59 pm today → https://t.co/NF5qWNzbd0 pic.twitter.com/U43Uv86giL— Target Center (@TargetCenterMN) December 2, 2019किंग कॉर्बिन को जबसे साल 2019 में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया है उन्होंने बिग डॉग रोमन रेंस पर निशाना साधा है। कॉर्बिन ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने ब्लू ब्रांड में सिंगल्स मैच में रोमन रेंस को पिन किया है उनके अलावा ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है। किंग कॉर्बिन ने काफी बार स्मैकडाउन के दौरान रोमन रेंस का "बिग डॉग" के नाम पर मजाक बनाया है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। अब TLC के लिए मैच का प्रचार तो हो रहा है लेकिन ये मुकाबला किस प्रकार होगा। स्मैकडाउन में इन दोनों का एक सैगमेंट होने वाला है जिसके बाद से TLC की तस्वीर साफ हो जाएगी। ये पीपीवी भारत में 16 दिसंबर 2019 को आएगा। .