मंंडे नाइट रॉ के लिए एक मैच अभी से बुक कर लिया गया है। ये मैच किसी और के बीच नहीं बल्कि समरस्लैम में होने वाले फेटल 4 वे मैच के दो ओप्पोनेंट रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होगा। WWE.com ने एलान किया है कि रोमन रेंस आने वाली रॉ में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंगे। इतना ही नहीं रोमन रेंस ने इस पूरे मैच की जानकारी लाइव इवेंट के दौरान इंस्ट्राग्राम पर दी थी।
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिउड साल 2017 से चला आ रहा है। इन दोनों सुपरस्टार का मैच फास्टलेन में सबसे पहले रखा गया था। जबकि रैसलमेनिया में अंडरटेकर को मात देकर रोमन रेंस बड़े सुपरस्टार बने तो लगातार कुछ हफ्ते स्ट्रोमैन ने रेंस पर बुरी तरह अटैक किया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन में रोमन रेंस को पेबैक पीपीवी में मात दी लेकिन उसके बाद स्ट्रोमैन पर रेंस ने अटैक किया और एल्बो इंजरी के कारण ब्रॉन को कुछ महीनों के लिए बाहर रहना पड़ा। कुछ वक्त बाद मोनस्टर स्ट्रोमैन ने वापसी की और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए चैलेंज किया जिसमें स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। पीपीवी में ये एक एंबुलेंस मैच था। हालांकि सिंगल्स मैच में रोमन रेंस अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाए है। स्ट्रोमैन को रेंस से ज्यादा डोमिनेटिंग रैसलर माना जा रहा है। स्ट्रोमैन उस तरह के सुपरस्टार है जिन्होंने खुद के दम पर अपने आप को साबित किया है। समरस्लैम से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स का रॉ में आखिरी मैच होगा क्योंकि उसके बाद पीपीवी में समोआ जो , ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ये दोनों फेटल 4 वे मैच में हिस्सा लेंगे। रोमन रेंस ने अपने पिछले पांच साल के करियर में दो बार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा है एक केन तो दूसरा बिग शो के खिलाफ , दिलचस्प बात ये है कि रेंस ने दोनों बार जीत दर्ज की है जबकि स्ट्रोमैन ने सैमी जेन के खिलाफ ये मैच खेला था और जीत हासिल की थी। खैर, पिछले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच और अब लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच, रॉ अपने फैंस के लिए जबरदस्त मैचों का एलान कर रही है , अब देखना होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता या फिर एक टाइ ब्रेकर के रुप में खत्म होता है।