पेबैक पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच के बाद हमारे सूत्रों की तरह से मिली जानकारी के मुताबिक, WWE एक्सट्रीम रुल्स पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक एम्बुलेंस मैच कराने की योजना बना रहा है।
आपको बता दें कि WWE अब तक चार एम्बुलेंस मैच करा चुका है, और इनमें से सबसे आखिर में हुआ मैच 2015 में डीन एम्बोज़ बनाम ब्रे वायट के बीच हुआ। इसके अलावा जॉन सीना बनाम रायबैक, केन बनाम शेन मैकमैहन और जॉन सीना बनाम केन इस तरह के मैच का हिस्सा बन चुके हैं। पेबैक पर हुए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हए मैच में स्ट्रोमैन का एक बार फिर से खतरनाक अवतार देखने को मिला, मेन इवेंट में हुए इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हरा दिया, मैच जीतने के बाद भी स्ट्रोमैन ने रोमन पर बुरी तरह से हमला किया और इसके बाद रोमन को खून आ गया। इसके बाद WWE एकस्ट्रीम रुल्स पर इन दोनों के बीच एक एंबुलेंस मैच कराने को लेकर योजना बना रही है। कुछ हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुरी तरह से पीटा था, साथ ही स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस में रोमन रेंस पर हमला भी कर दिया था। तथ्य यह है कि WWE ने एंबुलेंस मैच को मुख्य रुप से एक्सट्रीम रुल्स के लिए होल्ड कर रखा था। इस मैच का आधार रोमन और स्ट्रोमैन के इतिहास को देखते हुए कराने की योजना बनाई जा रही है। बावजूद इसके कि एक्सट्रीम रुल्स पर शायद रोमन रेंस एंबुलेंस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से अपनी हार का बदला लेंगे, लेकिन डीएस ब्रेकिंग न्यूज के रिपोर्ट के आधार पर WWE ने यह एक्सट्रीम रुल्स पर भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों रोमन रेंस की हार पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि डर्टी शीट्स ने भी इस ख़बर की पुष्टि की है कि एंबुलेंस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हरा देंगे, और इसके बाद वह WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेडेर बन कर ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर पर ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। लेखक: बिली भट्टी, अनुवादक: अंकित कुमार