आज हुए रॉ के एपिसोड में फास्टलेन के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस पे-पर-व्यू में एक और बड़े मैच का एलान किया है। रोड टू रैसलमेनिया से पहले होने वाले फास्टलेन में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हाल ही में कुछ हफ्तों से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों दूसरे के बिजनेस में रूकावट पैदा करने में लगे हुए है। स्ट्रोमैन का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ था। लेकिन बीच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर दी। जिस कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन हार गए। इस मैच के बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर पिटाई की थी। आज हुए रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक हैंडीकैप मैच था। इसमें उनके चार प्रतिद्वंदी रखे गए थे। जिन्हें उन्होंंने मात्र 2 मिनट में हरा दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन गुस्सा होकर मिक फोली से मिलने गए। स्ट्रोमैन ने मिक फोली को काफी कुछ सुनाया। मिक फोली ने कहा की, तुमने 4 लोगों को हरा दिया। इससे अच्छा क्या हो सकता है। इस बात पर गुस्सा होकर स्ट्रोमैन ने कहा कि, वो किसी को भी फेस करने के लिए तैयार है, और किसी से भी लड़ सकते है। इसके बाद फोली ने स्ट्रोमैन से कहा की तुम फास्टलेन में रोमन रेंस को चैलेंज करना। Wish GRANTED by #RAW GM @RealMickFoley, as @BraunStrowman will go one-on-one with @WWERomanReigns at #WWEFastlane! pic.twitter.com/8zvPeaZOVV — WWE (@WWE) February 7, 2017 फास्टलेन 5 मार्च को होगा। अब यहां पर इन दोनों का मुकाबला होगा, क्योंकि अभी तक ये दोनों एक दूसरे के मैचों में दखलअंदाजी करते आ रहे है। आज रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और समाओ जो के मुकाबले केे बीच में भी स्ट्रोमैन आ गए थे। जिसके कारण रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। आने वाले हफ्तों में पता चल जाएगा की इनकी दुश्मनी कितने आगे तक जाएगी।