हैल इन ए सैल का काउंटडाउन शुरु हो गया है तो उसके बड़े मुकाबलों के लिए ट्विस्ट एंड टर्न भी आने लग गए है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच स्टील केज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है जिसके लिए दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। इस हफ्ते रॉ में दिग्गज ने एंट्री मारी और एलान किया कि वो रेंस और स्ट्रोमैन के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।
रोमन रेंस ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया जिसके बाद उन्होंने रॉ में सभी सुपरस्टार्स को चैलेंज किया। जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस का चैलेंज स्वीकार किया और बैकस्टेज अपने मनी इन द बैंक के कॉन्ट्रैक्ट को जनरल मैनेजर को दे दिया। इस एलान के बाद रेंस और स्ट्रोमैन एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए।
इस हफ्ते रॉ में इलायस हमेशा की तरह सैगमेंट कर रहे थे कि लैजेंड मिक फोली बाहर आए। क्राउड को मिक फोली का सपोर्ट मिला जबकि इलायस के साथ बहस हुई। इस बहसबाजी में मिक फोली ने एलान किया कि वो रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
आपको बता दें कि 20 साल पहले मिक फोली को अंडरटेकर ने हैल इन ए सैल के ऊपर फेंका था। मिक फोली रॉ के जनरल मैनेजर भी रहे चुके हैं और पिछले साल कर्ट एंगल ने उनकी जगह रॉ का कार्य संभाला था। अब कुछ दिनों बाद रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के हैल इन ए सैल मैच में मिक फोली अहम रोल अदा करते हुए नजर आएंगे, देखना होगा कि स्पेशल गेस्ट रेफरी के रहते हुए कुछ उलटफेर होता है या फिर नहीं।